कैलाश चौधरी ने लगाया रीट नकल प्रकरण में मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप
*कैलाश चौधरी ने लगाया रीट नकल प्रकरण में मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप*

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा 16 लाख रीट परीक्षार्थियों के साथ न्याय के लिए नकल प्रकरण की सीबीआई जांच और रीट परीक्षा निरस्त करना जरूरी

परेऊ बाड़मेर से संवाददाता वागाराम बोस की रिपोट 

*बाड़मेर/जैसलमेर*

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को रीट पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में केवल सम्बंधित अधिकारियों एवं आरोपियों को दोषी ठहराकर गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती। यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है। जिस तरह से संबंधित अधिकारियों एवं आरोपियों के कांग्रेसी नेताओं से करीबी संबंधों का खुलासा हो रहा है, उससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ षड्यंत्र करने का काम किया है।

रीट नकल प्रकरण की सीबीआई जांच और पुरानी रीट परीक्षा को निरस्त करवाकर पद बड़ा कर नए सिरे से परीक्षा करवाने की मांग करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह करता हूं कि रीट नकल प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, जिससे निष्पक्ष जांच के माध्यम से लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के सुनियोजित षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके। साथ ही केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पुरानी रीट परीक्षा को निरस्त करके पुराने पदों के साथ नए पद बढ़ाकर नए सिरे से परीक्षा का आयोजन करवाए। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा निरस्त होने पर ही युवाओं के साथ न्याय होगा। 16 लाख युवाओं के भविष्य को देखते हुए सरकार रीट परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लें।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र