खस्ताहाल संपर्क सड़क पर एक से दो फीट गहरे गड्ढे हर समय हादसे का बुलावा
*खस्ताहाल संपर्क सड़क पर एक से दो फीट गहरे गड्ढे हर समय हादसे का बुलावा*

बिखरी कंक्रीट व उड़ती रेत के गुब्बारे से हो रहे हादसे 

सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता  हो सकते हैं बड़े हादसे 

पसेऊ बाड़मेर से संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट


गिडा पंचायत समिति क्षेत्र के परेऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय से गिड़ा व हीरा की ढाणी से गिड़ा मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भारी भरकम रिफाइनरी में काम लेने वाले पानी के पाइपों से भरे हुए भारी वाहनों से रोड़े क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से परेऊ, हीरा की ढाणी सोहडा से गिड़ा तक अलग-अलग भागों में सड़क बनाई गई थी जिसकी कई जगह पर मरम्मत होने के बावजूद भी सड़क बिखर
 गई है। यह अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं रख पर बिक्री कंक्रीट से आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं वही उड़ती धूल के गुबार ऐसे में लोग आवागमन मुश्किल हो गया है। कई वर्षों से खस्ताहाल संपर्क सड़क के चलते ग्रामीण व हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को व विद्यार्थी परेशान है सड़क की मरम्मत नहीं होने वाहन चालकों को हर समय गानों में नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विभाग द्वारा सड़क पर बने गड्ढों का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है जो कभी भी बड़ा हादसा का रूप लेकर उभर सकता है। 

*हो सकता हादसा सरपंच प्रतिनिधि जालाराम थोरी मानपुरा खारड़ा*


हीरा की ढाणी से गिड़ा मुख्यालय जोड़ने वाली सड़क के बीच सोहडा,परेऊ से गिड़ा के पास सड़क के बीचो बीच 10-10 फुट तक ककड़ सहित डामर उखड़ गया है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रखा है गहरे गड्ढे बने हुए हैं जो कभी भी हादसे का रूप ले सकते हैं।

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पांचा की ढाणी से सोहड़ा गिड़ा जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों के जन सहयोग से मुरड डालकर गहरे गड्ढों को भराकर ठीक करवाया था।

रिफाइनरी के लिए  भारी भरकम पानी के लिए पाइप लाइन बीचाई जा रही है। भारी भरकम पानी के पाइपों से भरी गाड़ियां चलती है जिसके चलते गिड़ा मुख्यालय की सड़कें जगह जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है जिसके चलते गहरे गड्ढे हो गए हैं क्षतिग्रस्त रोड़ों के कारण वाहन चालक सहित आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।