स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
स्नैचिंग की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराड़ा क्षेत्र में हुई स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो आरोेपियों को किया गिरफ्तार, पर्स, मोबाइल व नकदी बरामद
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराड़ा क्षेत्र सरकारी स्कूल बराड़ा के पास हुई स्नैचिंग के मामले में गत दिवस पुलिस ने निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश व गौत्तम निवासी गावँ सुभरी थाना बराड़ा जिला अम्बाला को गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने गत दिवस 19 फरवरी 2022 को थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 फरवरी 2022 को मोटरसाईकिल सवार अज्ञात ने सरकारी स्कूल बराड़ा के पास से उसका पर्स छीन लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश व गौत्तम निवासी गावँ सुभरी थाना बराड़ा को गिरफ्तार किया।