जी ए वी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन
जी ए वी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन 
इस कैंप में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को दी डोज
कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया सख्ती के साथ में पालन
गुरूग्राम। (जयबीर राणा थंबड़)कोरोना कोविड-19 को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिए जी ए वी स्कुल में गुरूग्राम सैक्टर 5 युनिट 2 में 2 डोज कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कौशिक तथा स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा अरोड़ा(युनिट-1)एवं शीतल शर्मा (युनिट-2 ने किया। स्कूल डायरेक्टर धर्मेन्द्र कोशिक ने  जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक ऐसे छात्र छात्राओं को स्कूल में बुलाया गया जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष के बीच में रही है। 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की डोज देने के लिए स्कूल परिसर में ही 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज इंजेक्शन के रूप में दी गई। सभी छात्रों को वैक्सीनेशन की डोज देने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक 30 मिनट तक स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की निगरानी में भी रखा गया। इस दौरान किसी भी छात्र को कोई भी परेशानी नहीं हुई ,न हीं किसी छात्र के द्वारा करोना वैक्सीन लेने के बाद किसी भी तरह की शिकायत की गई । पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वैक्सीनेशन की दुसरी डोज लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल से उनके घर तक जाने की इजाजत दी गई।

स्कुल के डायरेक्टर  धर्मेन्द्र कोशिक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को करोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की डोज दिया जाने के दौरान करोना प्रोटोकॉल सहित सभी गाइडलाइन का पालन करवाया गया। सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य किया जाना जरूरी है।