*कौशाम्बी की खबरें
चायल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी तलत अज़ीम ने जनसम्पर्क अभियान के अगले चरण में चायल तहसील, नेवादा, मुरतगंज ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की। बुजुर्गों, महिलाओं तथा बहनों के आशीर्वाद लिया। साथ ही विकास के मुद्दे पर लोगों से सहयोग भी मांगा।
जनता ने तलत अज़ीम का किया जोरदार स्वागत तलत अज़ीम जैसे ही जनसम्पर्क के लिए चायल क्षेत्र के पास पहुँचे तो वहाँ मौजूद सैकड़ों लोगों ने उन्हें माला पहनाकर उनका जबदस्त स्वागत किया। तलत अज़ीम जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके समर्थक सड़कों पर डांस करने लगे। तलत अज़ीम ने बड़े हर्ष के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
लोगों ने नारे लगाए ’’सबका भाई सबके साथ तथा सबका बेटा सबके साथ’’ तलत अज़ीम ने क्षेत्र के प्रत्येक घर जाकर लोगों के आशीर्वाद लिया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग ’’तलत अज़ीम जिन्दाबाद’’ के नारे लगाते हुए साथ- साथ चलने लगे। उनके साथ में वार्ड के सभी जिम्मेदार साथी तथा बहनें साथ- साथ जनसम्पर्क कर रही थीं।
उमरपुर , महगाव के विभिन्न क्षेत्रों में तलत अज़ीम जब पहुंचे तो पहले से इंतजार कर रही भीड़ ने उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी की। उनको फूलमालाओं से लाद दिया तथा लोगों के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आज के इस जनसम्पर्क में बड़ी संख्या में बहनों ने हिस्सा लिया और घर घर में जाकर तलत अज़ीम के समर्थन में वोट डालने की अपील की।।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट