बॉर्डर प्रीमियर लीग का आयोजन प्रेरणादायक : लोकबंधु*
*बॉर्डर प्रीमियर लीग का आयोजन प्रेरणादायक : लोकबंधु* 
तालसर विजेता और जानपालिया बना उपविजेता।

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

बाड़मेर 26 फरवरी 2022 सीमान्त बाड़मेर की कई खेल प्रतिभाओं ने बॉर्डर क्षेत्र से निकलकर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है । बीएसएफ ने बॉर्डरवासियों के साथ मिलकर बॉर्डर प्रीमियर लीग का जो आयोजन किया है वो प्रेरणादायक है । ऐसे आयोजनो से ही खेल प्रतिभायें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगी । हम बीएसएफ के साथ मिलकर ऐसे आयोजन समय समय पर करवाते रहेंगे । साथ ही जिला कलेक्टर प्रशासन के सहयोग से  तालसर में ग्रामीण प्रतिभाओं का प्रोत्साहन करने के लिए स्टेडियम निर्माण का भी सफल प्रयास किया जाएगा । 
        उक्त उद्गार जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने  बीएसएफ की 83 वीं वाहिनी और सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में तालसर में  आयोजित पांच दिवसीय बॉर्डर प्रीमियर लीग के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये ।

               83 वी वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र की जनता और बीएसएफ के बीच मधुर सामजंस्य स्थापित करने और बॉर्डर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए तालसर में आयोजित हुए बॉर्डर प्रीमियर लीग में बॉर्डर क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें तालसर ने जानपालिया को पराजित कर खिताब अपने नाम किया । 
             इस दौरान सम्बोधित करते हुए डीआईजी विनीत शर्मा ने कहा कि बॉर्डरवासियों के साथ मिलकर बीएसएफ का ये आयोजन टीम भावना और प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए यादगार साबित हुआ । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बॉर्डर प्रीमियर लीग का आयोजन काबिले तारीफ है । 
           इस दौरान थार के वीर संस्थान के संरक्षक  रावत त्रिभुवन सिंह और सीईओ जिला परिषद मोहन दान रतनु ने भी सम्बोधित किया । इस दौरान तालसर  सरपंच मलूक चौहान ने सभी अतिथियों का साफ़ा पहनाकर स्वागत सत्कार किया । 


तालसर ने जीता खिताब ,अमजद बने प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट ।।

   तालसर सरपंच मलूक चौहान  ने बताया कि बॉर्डर प्रीमियर लीग का पांच दिवसीय आयोजन हुआ जिसमें 16 टीमों ने अपना दमखम दिखाया जिसमें फाईनल मुकाबला तालसर और जानपालिया के मध्य खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए जानपालिया ने निर्धारित 10 ओवर में 110 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए तालसर की टीम ने मैन ऑफ द मैच तेजपाल के शानदार 47 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया । 
     प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अमजद खान को ओम श्री स्पोर्ट्स की तरफ से दिया गया । इस दौरान विजेता टीम को इक्कीस हजार की नकद राशि साता सरपंच तेजदान और उपविजेता टीम को बामनिया ट्रेडिंग कम्पनी की तरफ से ग्यारह हजार की नकद राशि प्रदान की गई । साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को 83 वाहिनी की तरफ से   इकतीस हजार की कीमत का क्रिकेट किट ,ट्रैकसूट ,ट्रॉफी और मैडल प्रदान किये गए ।इस दौरान तालसर विद्यालय को क्रिकेट और खेलकूद की सामग्री भी 83 वी वाहिनी द्वारा प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश को भेंट की गई । 

ये रहे मौजूद । 

          इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अनिल यादव ,डिप्टी कमांडेंट कमल सागर शर्मा ,असिस्टेंट कमांडेंट डॉ•  वसुंधरा यादव  ,सीमाजन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष मोतीराम हेगड़े ,नवातला सरपंच भारथाराम ,भलगांव सरपंच विरधाराम ,हाथला सरपंच छगनलाल परिहार ,बाखासर सरपंच अशोक बामनिया ,जानपालिया सरपंच कासम खान ,सारला सरपंच मोहन सेंवर ,जाटों का बेरा सरपंच नारायण राम ,चन्द्र प्रकाश कोडेचा ,भारूराम गुमानसिंह जालीला ,उगम द्रविड़ सहित आसपास के सैकड़ों प्रबुद्धजन ,खेलप्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सीमाजन कल्याण समिति के प्रचार प्रमुख रघुवीरसिंह तामलोर ने किया l वहीं धन्यवाद द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश कुमार ने व्यक्त किया ।