सद्भभाव की अनूठी मिशाल है रामजी बाबा मेला - डाॅ सीतासरन शर्मा
सद्भभाव की अनूठी मिशाल है रामजी बाबा मेला - डाॅ सीतासरन शर्मा 

नर्मदापुरम होने पर पहली बार लग रहा रामजीबाबा मेला शहर में हर्ष की लहर


 नर्मदापुरम। संत शिरोमणी श्रीरामजीबाबा और गोरीशाह बाबा की याद में लगने वाला यह मेला सद्भाव की अनूठी मिशाल है। यह बात विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रामजी बाबा मेला का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर का नाम नर्मदापुरम नाम होने के बाद यह पहला मेला है। शहर में हर्ष का माहौल व्याप्त है। हम सब सद्भाव के साथ रहें यह मेला हमें यही संदेश देता है। उन्होंने मेला के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रामजी बाबा समाधि के महंत वृंदावन दास महंत, शहरकाजी अस्फाक अली, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सौलंकी, मेला प्रभारी एडीएम श्री मनोज ठाकुर, श्री पियूष शर्मा, श्री राजेश तिवारी,स्मारिका पटेल, श्री मनोहर बड़ानी, नपा के कार्यपालन यंत्री आरसी शुक्ला, प्रशांत जैन, शिवानदं सोनी, इंजिनियर विष्णु यादव सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

 महंत वृंदावन दास ने रामजी बाबा के जीवन वृत पर प्रकाश डाला, इसके साथ ही मेला प्रभारी श्री ठाकुर ने मेला के दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए सभी से मेला के सफल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर अनेक पूर्व पार्षद व शहर के गणमान्य नागरिक, मेला में आए व्यापारी शामिल रहे। संचालन आरती शर्मा और प्रदीप मिश्रा ने किया। 

 मेला के शुभारंभ से पूर्व सुबह के समय रामजीबाबा समाधि से सद्भाव की चादर यात्रा निकाली गई जो गाजे बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्ग से ग्वालटोली स्थित गोरीशाह दाता की मजार पर श्रद्धाभाव के साथ अर्पित की गई। इस दौरान शहर के अनेक लोग उत्साह से शामिल रहे।


Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र