केंद्र सरकार का पूरा बजट गोलमाल
केंद्र सरकार का पूरा बजट गोलमाल :- सोना देवी बावरी

राजस्थान ( संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) रायसिंहनगर 1 फरवरी 2022
 केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 में जो बजट पेश किया गया है वह पूरे का पूरा ही गोलमाल है इसमें आम जनता और किसानों को राहत देने वाली कोई बात नहीं है बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक सोना देवी बावरी और भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया ने ने कहा कि इस बजट को देखने से लगता है यह बजट 2022 का नहीं होकर आगामी 25 साल के अंदर हवाई सपने दिखाने वाला बजट है पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कहां कि किसान, मजदूर, युवा, नौकरीपेशा, महिलाओं और बुजुर्गो में बजट ने  घोर निराशा किया है महंगाई, बेरोजगारी कम करने ना कोई फ्रेमवर्क ना ही रोडमैप इस बजट में है अमीरी और गरीबी असमानता बढ़ाने वाला बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में लेकर जाएगा।इस केंद्रीय बजट में राजस्थान के लिए कोई विशेष  बजट घोषणा नही हुई ,एक बार फिर केन्द्र सरकार का राजस्थान के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया खुलकर सामने आ गया है। आज के बजट में फसल के समर्थन मूल्य पर खरीद का बजट पिछले बजट की तुलना में कम कर दिया है 2021-22 में समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का बजट 2 लाख 48 हजार करोड था परंतु इस वर्ष 2022-23 बजट में घटा कर दो लाख 37हजार करोड़ कर दिया वह भी केवल धान और गेहूं की खरीद के लिए इस बजट से ऐसा लगता है की दूसरी फसलों को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदना ही नहीं चाहती l  गांव और शहरों के लिए पीएम आवास योजना का टारगेट 6 करोड मकानों से घटाकर 80 लाख कर दिया है जो कि पक्के मकान की आस लगाए बैठे गरीबों पर कुठाराघात है भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया  ने बजट पर कहा कि 2022 में अपनी आय दुगनी की आस लगाए बैठे किसानों का इस बजट में कोई रोडमैप नहीं है हर जगह निजी निवेश को बढ़ावा देकर पीपीपी मॉडल की बात की जा रही है जिससे देश निजीकरण की ओर जा रहा है नेशनल हाईवे पर टोल का जो रोड मैप तैयार हुआ है इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा l  मध्यमवर्ग इनकम टैक्स स्लैब में छूट की आस लगाए बैठा था उनके सपनों पर पानी फिरा है