कप प्लेट का सिंबल साईकिल.पंजा हाथी पर पड़ रहा है भारी

 कौशांबी की खबरें


 कप प्लेट का सिंबल साईकिल.पंजा हाथी पर पड़ रहा है भारी



यूपी में विधानसभा चुनाव की फील्डिंग सज गई है जिसमें जनपद के 253 विधानसभा चायल में कप प्लेट का सिंबल साईकिल पंजा हांथी पे भारी दिखाई पड़ रहा है। भाजपा + अपनादल एस के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता कर बताया की भारतीय जनता पार्टी के सामने विधानसभा में कोई भी पार्टी चुनावी फील्ड में चुनौती देने के लिए सक्षम नहीं है क्योंकि भाजपा सरकार ने सब का साथ सबके विकास के मुद्दे पर काम किया है इन्ही मुद्दों के साथ भाजपा ने 2017 में जनपद के तीनो सीट को जीतने का काम किया था।और इन्हीं मुद्दों के साथ हम 2022 में फिर जनपद के तीनों सीट सहित प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

 बता दें कि कौशांबी जिले में आने वाली 253 विधानसभा सीट चायल में भाजपा+अपना दल एस प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार द्वारा क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किए है और जो थोड़ा बहुत शेष रह गए हैं जीतने के बाद उन्हें भी पूरा किया जाएगा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री दिये जाने को लेकर मीडिया द्वारा किए गए सवाल के जवाब में तन्ज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब सपा लड़ाई में है ही नहीं तो वह चाहे जो भी वादा करें कोई फ़र्क नहीं पड़ता। वहीं नागेन्द्र सिंह पटेल ने गठबंधन में शामिल भाजपा, अपना दल एस व निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से पुनः सरकार बनाने की बात कही है। जिले में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर लखनऊ की ट्रॉफी किस के पाले में जाती है


 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट

Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र