प्रशासन के अधिकारियों ने नहीं निभाई जिम्मेदारी दिया आश्वासन का धोखा
*प्रशासन के  अधिकारियों ने नहीं निभाई जिम्मेदारी दिया आश्वासन का धोखा**
मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की सबसे मुख्य नगर पालिका सारणी मैं पाथाखेड़ा क्षेत्र के निवासियों कई बार आंदोलन और धरना देकर सौभाग्य योजना से बिजली का कनेक्शन देने की मांग की मगर प्रशासन की तरफ से  नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार एवं विद्युत विभाग के अधिकारी वरकडे की मौजूदगी में वार्ड नंबर 24 और 25 के आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों का जायजा भी लिया और कहां की शासन की योजनाओं के तहत गरीबों को अगर कुछ सौभाग्य योजना से कनेक्शन की  व्यवस्था हो पाए तो जरूर हम करवाने कोशिश करेंगे लेकिन हम यहां से बोलकर नहीं आपको लिखकर सूचित करेंगे यह कहना था प्रशासनिक अधिकारियों का मगर आज एक माह होने को आया है ना प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई खबर और लिखित संदेश अब तक वार्ड वासियों को नहीं मिला और मिली जुली सरकार सत्ताधारी होने का पूरा फायदा उठाकर गरीबों को कुएं में धकेलने का काम किया एवं गरीब लोगों ने जैसे तैसे करके घर का सामान बेचकर एवम्  दिन-रात मजदूरी कर लोगों से कर्जा लेकर धीरे धीरे विद्युत विभाग के कनेक्शन जो कि ₹936 में होना चाहिए था उसमें दलालों ने 1000 रू और  बनाकर  कनेक्शन दिलवाने का धड़ल्ले से काम चालू कर दिया है बिजली कनेक्शन होने के बाद अलग से कनेक्शन का हजारों रुपए का वायर भी लेना पड़ रहा है कुल मिलाकर 3000 से 4000 के बीच बिजली का कनेक्शन दिलाने की दलाली का काम धड़ल्ले से चालू हो रहा है फिर भी बचे हुए अल्प गरीब मजदूर दूसरों के मुंह कि आस बने लोगों का मुंह तक कर अंधेरे में आज भी जीवन व्यतीत कर रहे हैं इन गरीब मजदूरों की सुनने वाला लगता है अब कोई नहीं कई बार कलेक्टर महोदय और विधायक महोदय को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया मगर आज तक खाली हाथ ही वार्ड वासियों को आना पड़ा विधायक महोदय का कहना है कि हम आप की कोई व्यवस्था नहीं कर सकते हैं हाथ जोड़कर विनती की उन्होंने कहा था कि जैसे ही कोई नई योजना आएगी तब हम आपको बताएंगे यह कह कर उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया पाथाखेड़ा क्षेत्र के गरीब मजदूर लोगों की आज सुनने वाला अब लगता है कि कोई नहीं कोई नहीं
 ब्यूरो बैतूल मनोज पवार के साथ् कैमरा मेन बबलू पहाड़े
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र