जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता के दिखाई हरी झण्डी विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

 कौशाम्बी, की खबरें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता के दिखाई हरी झण्डी विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत


जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार एंव पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा आज मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता को स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं जनपदवासियां को 27 फरवरी को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। 

मैराथन फार प्रतियोगिता स्पोर्टस स्टेडियम से ओसा-मंझनपुर चौराहा-समदा-ओसा-स्पोर्टस स्टेडियम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री दुर्गेश कुमार को पुरस्कार स्वरूप रू0-05 हजार प्रदान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री आदित्य कुमार को रू-2500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री छोटकू सिंह को रू0-1100 प्रदान किया गया।

----------

मा0 प्रेक्षक मंझनपुर ने मतदान कार्मिकों को सम्बोधित कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश


मा0 प्रेक्षक मंझनपुर श्री पी0 शंकर द्वारा एम0वी0कान्वेन्ट स्कूल एंव कालेज, ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण एवं मतदान कार्मिकों द्वारा डॉक मत पत्र के माध्यम से किये जा रहे मतदान का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

मा0 प्रेक्षक द्वारा मतदान कार्मिकां को सम्बोधित करते हुए मतदान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

----------

प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दूसरे दिन एम0वी0 कान्वेट स्कूल एवं कालेज, ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम पाली में कुल-250 पार्टियों को तथा द्वितीय पाली में कुल-250 पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रथम पाली में कुल-10 तथा द्वितीय पाली में कुल 08 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। 

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी ने अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये है। 

---------

दूसरे दिन 711 मतदान कार्मिकों ने डॉक मत पत्र द्वारा मतदान किया


दूसरे दिन विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में भी मतदान कार्मिकों ने डॉक मत पत्र द्वारा मतदान किया। विधानसभा चायल में 336, विधानसभा मंझनपुर 101 एवं विधानसभा सिराथू में कुल 274 डॉक मतपत्र डाले गये।ं इस प्रकार कुल 711 मतदान कार्मिकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। 

---------

जनपद में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा


श्रम प्रवर्तन अधिकारी शक्ति राय ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत अविरल प्रक्रिया वाले कारखानां में कार्यरत कर्मकारों को मतदान के दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-135 (ख) के प्राविधानों के अनुसार सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा। उन्होंने बताया है कि दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 से आवर्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, जहां मतदान के वास्तविक दिन उस क्षेत्र में, जिनमें कोई दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान स्थित है, ऐसी दुकान एंव वाणिज्य अधिष्ठान द्वारा मनाये जाने वाले सामान्य साप्ताहिक अवकाश का दिन नहीं है, तो मतदान का वास्तविक दिन बन्दी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 

--------



पराविधिक स्वयं सेवकों के चयन हेतु आवेदकों के साक्षात्कार 24 फरवरी को


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क एंव सक्षम विधिक सेवा) विनियम 2010 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के मुख्यालय पर 50, तहसील सिराथू में 25, तहसील मंझनपुर में 25 एवं तहसील चायल में 25 पराविधिक स्वयं सेवकों को नामित किया जाना है। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पराविधिक स्वयं सेवक के चयन हेतु अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, प्राप्त आवेदन पत्रों में पराविधिक स्वयं सेवकों के चयन हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार दिनांक 24.02.2022 को साक्षात्कार की तिथि सुनश्चित की गयी है। उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया है कि वे 24 फरवरी को अपरान्ह 2ः30 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।  

एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट