पल्स पोलियो अभियान का आगाज

 पल्स पोलियो अभियान का आगाज



शहर से गाॅंव तक पिलाई गई पोलियो दवा



1456 बूथों पर 1,17,471       बच्चों ने पी पोलियो दवा


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि नर्मदापुरम जिले को पोलियो मुक्त स्थिति बनाये रखने के लिये 27 फरवरी रविवार को कलेक्टर श्री नीरज सिंह के दिशानिर्दश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रारम्भ हुआ। अभियान का शुभारम्भ  जिला अस्पताल नर्मदपुरम् मे सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरयाम, इटारसी में विधायक प्रतिनिध श्री भरत वर्मा एवं एसडीम श्री मदन रघुवंशी, माखननगर में विधायक श्री विजयपाल सिहं, बनखेड़ी में मंडल अध्यक्ष श्री रमेश पटैल, डोलरिया में श्री सत्तू परिहार एवं डाॅ. राजेश मीना बीएमओ , पिपरिया में विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, सुखतवा में श्रीमति सुनीता अपाचे, सोहागपुर में विधायक प्रतिनिधि एवं श्री शैलेन्द्र शुक्ला डीसीएम, सिवनीमालवा में स्थानीय जनप्रतिनिधि चिकित्सा अधिकारियों  तथा सभी ग्राम स्तर पर पोलियो बूथ पर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों  एवं अधिकारियों ने 0 से  05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की 02 बॅूद दवा पिलाकर किया ।

     जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन समाचार लिखे जाने तक  1,17,471  बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । टीकाकरण दल  ने ए एवं बी टाइप बूथों मे 66,578  बच्चों, सी टाइप बूथ घरेां घर जाकर  39,621 बच्चों, ट्राॅंजिस्ट टीम द्वारा 7907  बच्चों, सुपरवाइजर मोबाइल टीम द्वारा 3365 बच्चों को 02 बूॅद पोलियो दवा पिलाई गई , इस प्रकार  1,17,471 कुल  0 से  05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की 02 बॅूद दवा पिलाई गई । जिसमें माखननगर ब्लाॅक में 13608 , बनखेड़ी ब्लाॅक में 14085 , नर्मदापुरम नगर में  13,639, डोलरिया ब्लॉक में 8066,  पिपरिया ब्लाॅक में 15444  , सिवनीमालवा ब्लाॅक में 17,389 , सौहागपुर ब्लाॅक में 14698,  इटारसी नगर में 12148 ,केसला ब्लॉक में 8394 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । 

मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन 28 फरवरी एवं 02 मार्च को टीकाकरण दल द्वारा छूटे हुये हितग्राहियो को घर घर जाकर हाउस मार्किंग कर पोलियो दवा पिलाई जायेगी।  अभियान में अन्य सभी विभागों, प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियो ने सहयोग दिया है।