संत शिरोमणि श्री रविदास जी की 645 वी जयंती मनाई।
संत शिरोमणि श्री रविदास जी की 645 वी जयंती मनाई।

 बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

17 फरवरी  गुरुवार को संत रविदास मंगल भवन कालीमाई पाथाखेड़ा में बड़े धूमधाम से संत रविदास की जयंती मनाई गई। श्री संत शिरोमणि रविदास समाज विकास समिति जिला बैतुल मध्यप्रदेश  जिसमें कला गायक दल द्वारा भजन द्वारा शिक्षाप्रद गीतों के माध्यम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ योगेश पंडाग्रे आमला सारणी क्षेत्रीय विधायक द्वारा संत रविदास जी की पूजा अर्चना की गई। समाज की ओर से समिति के अध्यक्ष फत्तू लाल मोहबे सचिव कृष्ण कुमार बिन्झाडे कोषाध्यक्ष किशोर अहिरवार एवं समाज के सदस्य श्रीमती ममता महोबे चिन्दिया महोबे दिलीप महोबे ने श्रीफल शॉल एवं पुष्प माला द्वारा स्वागत किया। समाज के सेवानिवृत्त सदस्य कल्लू बडखाने किशन बडखाने सरवन मोहबे मुन्ना पहाड़े प्रेम पवारे जिनको विधायक महोदय द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। समाज के मेधावी छात्र एवं छात्राओं त्रिकान्त बिन्झाडे आयुष कुरकांजी कु. लीना बिन्झाडे कु. खुशी महोबे कु. मुस्कान बिन्झाडे कु. चारु निशा मोहबे  कु. योगिता झारे कु. प्रीति बिन्झाड़े कु. सुरभि महोबे कु. प्रवीणा को विधायक द्वारा सिल्ड एवं  प्रशंसा पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने अपने मुखारविंद से  समाज को संदेश दिया और गुरुजी के वचनों को कहा " मन चंगा तो कठौती में गंगा " और हमें शिक्षित बनना है संगठित रहना है संघर्ष करना है और उच्च स्थानों को प्राप्त करने की एवं स्वस्थ रहने की  प्रेरणा दी और मंगल भवन के प्रांगण में टीन शेड डालने की घोषणा की। कार्यक्रम में रंजीत सिंह नागेंद्र निगम तुलाराम मोहबे आरएस सतवंशी किशोर मोहबे शंकर बिन्झाड़े भीमा बिन्झाड़े खुशीलाल मोहबे श्रीदेवीराम मोहबे  नवल किशोर मोहबे लक्ष्मीकांत बिन्झाडे मुकेश झारे सुनील मोहबे   तरुण मोहबे उत्तम मोहबे  राकेश महाले प्रभु मसतकर राजू पाटिल  रामप्रसाद महोबे तीरथ बिन्झाडे  रोशन मोहबे  कार्यक्रम का मंच संचालन इन्दल बिन्झाडे ने किया।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र