*ए मेरे वतन के लोगो** वाला गीत को सराहने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी जिन्होंने 5 दसको तक 36 भाषाओं में सुर देने वाली शुर सम्राट का आज हुआ स्वर्गवास भारत देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का आज स्वर्गवास होने पर जहां पूरे देश में दो दिनों का शोक व्यक्त किया जा रहा है वहा उनका पार्थिव शरीर आज शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुखाग्नि देना तय होना है ! भारत देश की मिट्टी में आज लिप्त होने जा रहा है स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को पूरे देश और वार्ड 24 और 25 के वार्डवासि,प्रमिला जी डहेरिया,गौरा जी पवार,धर्मेंद्र बारंगे,संजय प्रजापति,राहुल सरयाम, दीप रावतेल,संजय मशकोले,राजेंद्र पहाड़े,मनोज पवार,बबलू पहाड़े, एवम् अन्य वार्ड के लोगो ने भी ह्रदय से मोमबत्ती जलाकर उनकी पुण्य आत्मा को परमात्मा से शांति और स्वर्ग में जगह देने की प्राथना कर उनकी याद करके मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार