*रिश्वत राशि फोन पे पर लेने वाला आबकारी CI गिरफ्तार:शराब ठेके संचालक
*रिश्वत राशि फोन पे पर लेने वाला आबकारी CI गिरफ्तार:शराब ठेके संचालक से मासिक बंधी ट्रांसफर करवाई कंप्यूटर ऑपरेटर के खाते में, ACB ने दोनों को किया गिरफ्तार*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 


बाड़मेर ACB ने फोन पे पर रिश्वत लेने पर आबकारी सीआई व कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार।

बाड़मेर एसीबी ने शराब ठेके के संचालक से 15 हजार रुपए मासिक बंधी की ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने पर आबकारी सीआई व कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। ACB टीम ने आबकारी CI के घर की तलाशी ली। आबकारी सीआई ने शराब ठेके के संचालक से मासिक बंधी व चालान की एवज में रिश्वत ली है।

एसीबी के मुताबिक नोखड़ा निवासी पताराम पुत्र दुर्गाराम ने एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत में कहा था, मेरा नोखड़ा में शराब का ठेका है। आबकारी सीआई राजेश खत्री नवंबर व दिसंबर 2021 की मासिक बंधी 20 हजार रुपए मांग रहा है। वॉट्सऐप कॉल करके कहा, तेरे पास एक व्यक्ति का फोन आएगा उसके नंबर पर फोन पे कर देना। इसके फोन पे का स्क्रीन शॉट मुझे भेज देना। इसके बाद बांकाराम पुत्र सरदाराराम कंप्यूटर ऑपरेटर का वाट‌सएप कॉल आया। कहा, इस नंबर पर 20 हजार रुपए फोन पे कर देना। सीआई राजेश खत्री का कुछ समय पहले ही ट्रांसफर हो गया था।

एसीबी एएसपी रामनिवास के मुताबिक पताराम की शिकायत पर एसीबी ने रिश्वत राशि का सत्यापन करवाने के लिए परिवादी से सीआई को कॉल करवाया। पहली बार में सीआई ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिवादी के पास वापस फोन किया। परिवादी पताराम ने आरोपी सीआई से पूछा कि जो नंबर भेजे हैं उस पर कर दूं तो आरोपी ने हां भर दी।

परिवादी ने 15 रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। सीआई ने कहां तेरे चालान ज्यादा है। परिवादी पताराम ने फोन पर किए 15 हजार ट्रांसफर का स्क्रीन शॉट आरोपी सीआई व कंप्यूटर ऑपरेटर बांकाराम को वाट‌्सएप पर भेज दिया। इसके बाद आरोपी सीआई ने परिवादी से वॉट्सऐप देखने के बाद कहा कि चालान बन गया।

अब इसे डिलीट कर दो, एवरीवन कर देना। कंप्यूटर ऑपरेटर बांकाराम के पास ऑनलाइन फोन पे ट्रांसफर की रिश्वत की राशि पहुंचने के बाद एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी ने बांकाराम से पूछने पर कहा सीआई राजेश खत्री के कहने पर फोन पे नंबर देकर 15 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र