बैतूल। कैलाश पाटील
बैतूल जिले के अतिथि शिक्षकों ने विधायक महोदय योगेश पंडाग्रे व बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक नीरज वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में विधायक महोदय को बजट में अतिथि शिक्षकों की मांग रखने के लिए निवेदन किया। उस पर विधायक ने हमें आश्वासन दिया है कि आप की मांग सही है और वे उसे बजट में रखेंगे। जिलाध्यक्ष शुक्ला ने भी अतिथि शिक्षकों की मांग को न्याय संगत बताते हुए आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही हमरी मांग को लेकर शिक्षा मंत्री जी से चर्चा करेंगे वे हमारे संगठन की मुलाकात भी कराने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेवती देशपांडे, प्रदेश महासचिव श्री नीरज वर्मा, बैतूल महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती वर्षा मालवीय, श्रीमती भारती मालवीय, श्रीमती विमला धोटे इन सभी का ऑल गेस्ट टीचर एसोसिएशन हृदय से वंदन अभिनंदन करता है।