छिंदवाड़ा ने जबलपुर, परासिया ने बालाघाट को पछाडा।

 छिंदवाड़ा ने जबलपुर, परासिया ने बालाघाट को पछाडा।



मंगलवार को खेले जाएंगे दो सेमीफानल मुकाबले


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


शहर के रामराखयानी स्टेडियम में चल रही विधायक कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच आदिम जाति विभाग छिंदवाड़ा और साई क्लब जबलपुर के बीच खेला। यह मैच अब तक का सबसे रोमांचक रहा। दो-दो गोलकर दोनों ही टीमें आखिरी तक बराबरी पर रही। मैच कितना रोमांचक रहा होगा। इसका अंदाजा पेनाल्टी शूट आउट में भी दोनों ही टीमों के बराबर रहने से ही लगाया जा सकता है। इसके बाद एक-एक का अटेम्प्ट दोनों ही टीमों को मिला। रोमांचक मुकाबले में  छिंदवाड़ा ने शानदार जीत दर्ज की। दिन का दूसरा मैच डायमंड फुटबाल क्लब एकेडमी बालाघाट और यंग ब्वायज परासिया के बीच खेला गया। बालाघाट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बेक टू बेक दो गोल दाग दिए। इसके बाद परासिया ने वापसी करने की भरकस कोशिश की और एक गोल करके मैच में वापसी भी की। लेकिन बालाघाट के खिलाड़ियों ने परासिया को दूसरा गोल करने आखिरी समय तक मौका नहीं मिला। वही परासिया के खिलाड़ियों ने मौका मिलते ही आखिरी पल में गोल करके मैच बराबर कर दिया। पेनाल्टी शूट आउट में परासिया ने 3-2 से बालाघाट को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजक समिति के अध्यक्ष कुबेर डोंगरे ने बताया मंगलवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला आदिम जातिम विभाग छिंदवाड़ा और यंग ब्वायज परासिया के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल फाइटर क्लब इटारसी और जयवंत उत्कल सारनी के बीच खेला जाएगा। 

आयोजके समिति के पदाधिकारियों ने बताया फाइनल मैच 6 जनवरी को खेला जाएगा। विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद और चमचमाती ट्राफी दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए और रनर ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र