बीमित किसान निर्धारित प्रोफार्मा में सूचना देकर बने मुआवजे के हकदार:- गिरीश नागपाल
बीमित किसान निर्धारित प्रोफार्मा में सूचना देकर बने मुआवजे के हकदार:- गिरीश नागपाल
अम्बाला(जयबीर राणा थंबड़)
जिला अंबाला कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ गिरीश नागपाल के द्वारा अंबाला के किसानों को वह जानकारी दी के जिला अंबाला के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसान अतिवृष्टि अधिक बरसात से हुई फसल का देय मुआवजा पाने के लिए जिला के खंड कृषि अधिकारी कार्यालय जो कि सभी छः खंडों में क्रमशः अम्बाला शहर, अंबाला कैंट साहा,बराड़ा,शहजाद पुर व नारायणगढ़ में स्थित है  निर्धारित प्रोफार्मा प्रारूप में विवरण भरकर करवा सकते हैं। उक्त विवरण के साथ किसान पहचान हेतु अपना आधार कार्ड की कपि बैंक बास पासबुक विवरण कापी जिस बैंक अकाउंट से बीमा राशि काटी गई हो वह भी जमा करवाएं। उल्लेखनीय है कि योजना के प्रावधानों के तहत 72 घंटों में नुकसान की सूचना देना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त बीमित किसान स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर 18001802117 पर भी करवा सकते हैं।