समाजसेवी श्री राजेन्द्र वाहेती द्वारा निजी स्पांसरशिप योजना हेतु

 समाजसेवी श्री राजेन्द्र वाहेती द्वारा निजी स्पांसरशिप योजना हेतु



प्रदाय की 25 हजार की सहायता राशि


होशंगाबाद/14,जनवरी, 2022/ कोरोना काल के दौरान कोविड महामारी से अपने अभिभावकों को खो  चुके बच्चों के भरण पोषण एवं देखभाल के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही निजी स्पांसरशिप योजना एवं एडाप्ट आगनवाडी योजना अंतर्गत एक आंगनवाड़ी गोद लेके अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता एवं आगनवाड़ी केन्द्रों में आवश्यक सुविधा दी जा रही है। इसमें उद्योगपति, समाजसेवी, दानदाता संस्थाओं, बैंक, ट्रस्ट आदि की मदद ली जा रही है जिससे कि जरूरतमंद बच्चों को सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जा सके। इस योजना के तहत कमजोर आर्थिक परिस्थिति में गुजर बसर करने वाले बच्चों को सक्षम बनाने के लिए सहयोग किया जाता है।


     निजी स्पांसरशिप  योजनांतर्गत शुक्रवार को जनपद  सोहागपुर के सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित कुमार डहेरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री भारती मेरावी की उपस्थिति में अनुभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सोहागपुर शहर के समाज के प्रवृद्धजन, गणमान्य नागरिक, दानदाता, उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। उक्त बैठक में श्री राजेन्द्र वाहेती शोभापुर के द्वारा निजी स्पांसरशिप योजना अंतर्गत बच्चों के भरण-पोषण एवं देखरेख हेतु  25000 की  सहायता राशि प्रदान की गयी तथा समाजिक संस्था वर्ल्ड विजन के द्वारा सोहागपुर परियोजना के 10 आगनवाडी केन्द्रों को एडाप्ट किया गया। उक्त बैठक में तहसीलदार सोहागपुर श्री पुष्पेंद्र निगम,  सीईओ जनपद सोहागपुर श्री राम सोनी,  सीएमओ सोहागपुर श्री नरेन्द्र रघुवंशी,  श्री राजेन्द्र वाहेती, श्री सनल पवार, श्री उमंग महेश्वरी श्री शिरीश तिवारी, डॉ जोएब आदि समाजसेवी उपस्थित रहे। समस्त नागरिकों से अपील है कि इच्छुक दानादाता / समाजसेवी आगे आकर अनाथ बच्चों के भरण-पोषण एवं देखरेख की राशि / सेवाओ का भुगतान कर बच्चों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करे। अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास के परियोजना कार्यालय सोहागपुर से संपर्क किया जा सकता है।



शुक्रवार को 424 नागरिकों को हुआ कोविड वैक्सीनेशन


260 प्रिकॉशन डोज लगे


होशंगाबाद/14,जनवरी, 2022/ 14 जनवरी शुक्रवार को जिले में 20 टीकाकरण केन्द्रों में कुल 424 हितग्राहियों का  कोविड टीकाकरण किया गया l।जिसमें 10 जनवरी से प्रारंभ हुये प्रिकॉशन डोज में आज कुल 260 डोज लगे जिसमें  हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के कोमार्बिड नागरिक भी शामिल हैं। हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों ने उत्साह के साथ प्रिकॉशन डोज लिया तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों ने भी चिकित्सक की सलाह के उपरांत वैक्सीनेशन कराया। 15 से 18 वर्ष आयु के 74 बच्चों का हुआ टीकाकरण , साथ ही सेकण्ड डोज के डयू 90 नागरिकों ने अपना सुरक्षाकवच पूर्ण किया।


     प्रिकॉशन डोज मे बाबई में 17, बनखेड़ी में 9, पिपरिया में 32, डोलरिया में 4, होशंगाबाद मे 95, इटारसी में 58, सुखतवा में 11, सिवनीमालवा मे 18, सोहागपुर मे 16 इस प्रकार कुल 260 प्रिकॉशन डोज लगे।


   15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में बाबई में 17, बनखेड़ी में 10, पिपरिया में 8, होशंगाबाद मे 14, इटारसी में 18, सुखतवा में 1, सिवनीमालवा मे 3 और सौहागपुर मे 3 इस प्रकार कुल 74 बच्चों के कोविड टीका के  डोज लगे। 18 प्लस आयु  वर्ग में सेकण्ड डोज  बाबई में 3, बनखेड़ी में 7, पिपरिया में 23, होशंगाबाद मे 30, इटारसी में 19, सुखतवा में 2, सिवनीमालवा मे 3 और सौहागपुर मे 3 इस प्रकार कुल 90 नागरिकों को  कोविड टीका के  सेकण्ड डोज लगे। किसी भी हितग्राही को वैक्सीनेशन पश्चात् कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है।




कोरोना की रोकथाम हेतु केन्द्रीय जेल होशंगाबाद में बंदी मुलाकात सुविधा रहेगी बंद


होशंगाबाद/14,जनवरी, 2022/ अधीक्षक केंद्रीय जेल होशंगाबाद ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत रखते हुये मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग के निर्देशानुसार जेल में निरुद्ध बंदियों के संक्रमण से बचाव हेतु केंद्रीय जेल होशंगाबाद में बंदियों को उनके निकट परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों को दी जाने वाली बंदी मुलाकात सुविधा 15 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक बंद रहेगी। इस दौरान बंदियों को ई-मुलाकात (वी.सी. के माध्यम से) एवं इनकमिंग दूरभाष सुविधा यथावत चालू रहेगी।



जिले में आज 41 कोरोना पॉजीटिव


7 मरीज हुए स्वस्थ्य


होशंगाबाद/14,जनवरी, 2022/ जिला स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 14 जनवरी शुकवार को जिले में कोरोना के 41 पॉजीटिव मरीज पाये गये है, जिनमें 25 पुरूष 16 महिलाएं शामिल हैं । आज 41 कोविड पॉजीटिव मरीजों में इटारसी मे 13, होशंगाबाद में 13,  पिपरिया ब्लाक में 02 , बाबई ब्लॉक में 02, डोलरिया ब्लॉक में 06, सुखतवा में 04, एवं सिवनीमालवा ब्लॉक में 01 हैं । आज होम आइसोलेशन से कुल 07 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं, आज तक कुल जिले कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है। 02 मरीज राज्य से बाहर की संस्थाओं में उपचाररत है तथा शेष 163 होमआइसोलेशन में है।आज कोविड जांच हेतु 990 सेम्पल भेजे गए हैं।



परिसम्पत्तियों को निपटारा करके पंजीयन समाप्त करने की कार्यवाही करने हेतु परिसमापक नियुक्त


होशंगाबाद/14,जनवरी, 2022/ परिसमापित जिला सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित होशंगाबाद के सभी देनदारों एवं लेनदारों को सूचित किया है कि म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69 के अन्तर्गत संयुक्त आयुक्त सहकारिता नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद के आदेश के तहत जिला सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित होशंगाबाद को परिसमापन में लाया जाकर समस्त देनदारी, लेनदारी एवं परिसम्पत्तियों को निपटारा करके पंजीयन समाप्त करने की कार्यवाही करने हेतु परिसमापक नियुक्त किया गया है।


     अतः परिसमापित जिला सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित होशंगाबाद के समस्त देनदारों, लेनदारों को सूचित किया गया है कि यदि किसी सदस्य या बैंक से संबंधित अन्य किसी व्यक्तियों को अपनी लेनदारी देनदारी का निपटारा करवाना चाहता है तो सूचना प्रकाशन दिनांक 14 जनवरी  से एक माह (30 दिन) के अन्दर कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता जिला होशंगाबाद में कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक परिसमापक अथवा श्री डी.पी. पाल उप अंकेक्षक को दावे आपत्ति मय दस्तावेज / सबूत के प्रस्तुत कर सकते है। समस्त दस्तावेजों के आधार पर प्रस्तुत दावों का निराकरण किया जावेगा।