रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई काम नहीं - कृष्ण लाल सैनी
रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई काम नहीं - कृष्ण लाल सैनी

माता सावित्रीबाई फुले जी को समर्पित रक्तदान शिविर में 144 युवाओं ने रक्तदान किया

मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़) सैनी सभा हल्का मुलाना ने  आज देवी मंदिर मुलाना में माता सावित्रीबाई फुले जी को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 144 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी, लाला अमीचंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन के चेयरमैन श्री कृष्ण लाल सैनी जी ने किया। ब्लड कैंप का आयोजन रमेश सैनी मुलाना, प्रिंस सैनी धींन, रामचंदर सैनी राजोखेड़ी ( रॉक्सी फ्लेक्स एंड स्टूडियो बराड़ा),  रंजीत सिंह टंगैल, की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में तलहेड़ी रांगडा़न के सरपंच हरीश सैनी जी वशिष्ठ अतिथि के रूप में शाहुए।
मुख्य अतिथि श्री कृष्ण सैनी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई काम नहीं है।
वशिष्ठ अतिथि हरीश सैनी ने सैनी सभा के सामाजिक कार्यों की तारीफ की और भविष्य में भी सामाजिक कार्यक्रम जारी रखने के लिए प्रोत्साहन किया।
सैनी सभा के महासचिव के एल सैनी ने क्षेत्र के युवाओं के जोश की तारीफ की एवं सफल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए युवाओं का धन्यवाद किया।
ब्लड कैंप में सैनी समाज के युवाओं एडवोकेट संदीप सुभरी,  प्रदीप सैनी सैहला, प्रिंस धींन, रमन सुभरी, जसविंदर हल्दरी, हरदीप महमूदपुर, सुखदेव समलहेडी, मुकेश मेहमूदपुर, यशदीप बॉबी बराड़ा,  अभी सुभरी, गौरव स़िम्बला,  अजय सैनी पतरेहडी, मुकेश पसियाला,  शुभम सबका, सचिन गुंदियाना, नितिन  दराजपुर, केती धींन, सौरव सारण, सुभम अलीपुर  का मुख्य का योगदान रहा। 
इस कार्यक्रम में सैनी सभा ने मुख्य अतिथि, वशिष्ठ अतिथि, डॉक्टर्स एव सेवा ट्रस्ट यूके ( इंडिया)  की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सैनी सभा हल्का मुलाना के प्रधान जगीर सैनी, उपप्रधान डॉ सुरेंद्र सैनी,  ज्वाइंट सेक्रेट्री कुलवंत सैनी, सैनी सभा के सदस्य डा. बलदेव सैनी,नरेश सैनी, रोशन सैनी, सुभाष सैनी, हैप्पी टंगैल, सतपाल मुलाना, चमन मुलाना, मायाराम राम सैनी मुलाना,  हेमराज  पोंटी, बलबीर सरपंच रामगढ,  लज्जा राम रामगढ,  रिषि पाल सिम्ब्ला,  राजबीर रजौली एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र