जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

1 जनवरी शनिवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई , जिसमें  कलेक्टर श्री सिंह  ने 03 जनवरी से प्रारंभ बच्चों के टीकाकरण कार्य की तैयारी की समीक्षा की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बैठक में बताया कि शुक्रवार को प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर संकुल प्राचार्यों की मेडिकल ऑफिसर के साथ 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य की कार्ययोजना तैयार कर ली है। सीएमएचओ ने बताया कि सोमवार 3 जनवरी को जिले के 148 हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 193 केन्द्रों में बच्चों को कोविड टीके लगायें जायेंगे तथा इस आयु वर्ग का टीकाकरण कार्य 10 दिवस में पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने बताया कि पोलियो खुराक अभियान 23 से 25 जनवरी तक किया जायेगा जिसमें जिले के लगभग 1,51,058 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने नये प्रसव केन्द्र की समीक्षा की तथा 15 जनवरी तक कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर नये प्रसव केन्द्र चालू करने के निर्देश दिये। साथ ही कोविड की जाॅच सैम्पलिंग प्रतिदिन 1000 करने के निर्देश भी दिये । 
बैठक में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री ललित डेहरिया, सिविल सर्जन डाॅ दिनेष दहलवार, अधीक्षक इटारसी डाॅ. आरके चैधरी, डाॅ. राजेष मीना बीएमओ डोलरिया, मीडिया प्रभारी श्री सुनील साहू  सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा अन्य विकासखण्डों के संस्था प्रभारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र