सहडोल की व्यापहृता नाबालिक बच्ची को पन्ना पुलिस ने देवेन्द्रनगर से दस्तयाब कर शहडोल पुलिस के सुपुर्द किया
देवेंद्र नगर // पन्ना

सहडोल की व्यापहृता नाबालिक बच्ची को पन्ना पुलिस ने देवेन्द्रनगर से दस्तयाब कर शहडोल पुलिस के सुपुर्द किया

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराध की घटनाओ को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे आज दिनांक 05.01.2022 को थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि अभिषेक पाण्डेय को सूचना मिली कि थाना बुढ़ार जिला शहडोल  के अपहरण के अपराध क्र. 8/22  की व्यपह्रता नावालिक लडकी  देवन्द्रनगर मे है सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को सूचना से अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अनु0 अधि0 पुलिस (पन्ना) श्री बहादुर सिह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर सायबर सेल पन्ना की मदद से व्यपहृता को  दस्तयाब कर  शहडोल  पुलिस को सुपुर्द किया गया ।

सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय, उपनिरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, , सत्यवीर  सिह , दिलीप शर्मा , महिला आर सुप्रिया, एवं सायबर सेल पन्ना से प्र. आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आर आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा
 ।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र