श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर बड़ी खबर
श्रीगंगानगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) रायसिंहनगर चुनावी रंजिश में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा घायल युवक को सरकारी अस्पताल में करवाया गया भर्ती सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो हो रहा है वायरल घायल का पर्चा बयान लेने के लिए पहुंची मुकलावा पुलिस मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारावाली का है मामला