मेला पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य...

 मेला पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य...



*प्रयागराज : माघ मेला प्रयागराज में द्वितीय मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर कल्पवास का प्रारम्भ किया। सकुशल व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के अधिकारियों द्वारा निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुये विशेष सतर्कता बरती गयी। इसी दौरान एक व्यक्ति अकस्मात पाण्टून पुल नं0 05 से नीचे उतरने लगा तथा नदी में कूदने का प्रयास किया मौके पर ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी पुल नं0 05 पश्चिमी उ0नि0 बेचू प्रसाद गौड द्वारा अपने हमराहियों की मदद से तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उक्त व्यक्ति को कूदने से रोककर सुरक्षित बचाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता आलोक सिंह पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बरपुन नौपड़वा जनपद जौनपुर बताया। पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर उक्त व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रसंशा की गई। संगम के अरैल घाट पर स्नान करने जाते समय श्री विनोद कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम-जवाहर नगर, थाना मानिकपुर, जनपद चित्रकूट की पर्स, मोबाइल व कार की चाभी कही रास्ते मे गुम हो गयी जिसकी सूचना इनके द्वारा मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गयी। थाना अरैल पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा तत्काल काफी खोजबीन करने के बाद इनके सामान को बरामद कर इनके सुपुर्द किया गया। संगम तट के अरैल घाट पर स्नान के दौरान श्री चन्द्र प्रकाश निवासी केनवरा नहवइ मेजा प्रयागराज का पर्स व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज कही गुम हो गया था जिसे वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अरैल  द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये बरामद कर इनके सुपुर्द किया गया। अपना अपना सामान पुनः प्राप्त होने पर सन्तोष व्यक्त करते हुये इनके द्वारा पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया गया व उनका आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।


यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र