अभाविप ने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए
अभाविप ने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 

आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से कराने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी ने सोमवार को मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से कराने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री महोदय के नाम शासकीय महाविद्यालय सारनी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री मोनू सराठे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर संपूर्ण भारत में तेजी फैल रही एवं  कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोम भी बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु ने बताया कि  कोरोना वायरस की तीसरी लहर निरंतर जारी है जिसका संक्रमण बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों एवं गांवों में भी फैल रहा है एवं कोरोना कि तीसरी लहर का पीक आना अभी बाकी है। छात्रों एवं शिक्षकों को सुरक्षा को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से ली जाएं। इस मौके पर नगर मंत्री मोनू सराठे, नगर अध्यक्ष राहुल वर्मा, नगर सहमंत्री संतोषी रानाडे, सागर जामदाडे, चेतन चौरे, नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु, पुर्व नगर मंत्री आशीष वर्मा, नगर सह जनजाति प्रमुख दीपक अहाके, अखंलेश यादव, यश देशमुख, वीरेंद्र मलैया आदि कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।