* कौशांबी की खबरें
*व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा अर्ध सैनिक बल के सैनिकों का अपने बाजार में स्वागत किया गया
*कौशाम्बी*: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से चायल चौकी इंचार्ज आलोक कुमार की अगुवाई में अर्धसैनिक बल के सैनिकों ने मनौरी बाजार में फ्लैगमार्च निकाल कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया है
मनौरी बाजार व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर कुमार केशरवानी व युवा व्यापर अध्यक्ष अंकित केशरवानी ने सैनिकों को माला पहनाकर स्वागत किया अर्धसैनिक बल के जवानों के फ्लैग मार्च के दौरान मनौरी बाजार व्यापार मण्डल के नरोत्तमदास केशरवानी, राधेश्याम केशरवानी रतन केशरवानी ,दीपू केशरवानी, शरद कुमार केशरवानी, आर राज कुमार केशरवानी ,राज कुमार केशरवानी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट