मौत को हथेली में लेकर जिंदगी काट रहे चायल चौकी के पुलिसकर्मी इंतजार
*मौत को हथेली में लेकर जिंदगी काट रहे चायल चौकी के पुलिसकर्मी इंतजार*

जर्जर भवन में रह रहे पुलिस कर्मियों पर अनहोनी का रहता है भय

चायल कौशाम्बी नगर पंचायत चायल के ब्लॉक के परिसर में बना चौकी भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है छत के नीचे रह रहे पुलिसकर्मी सिपाहियो को जान का खतरा हर वक्त बना रहता सिपाहियों के मुताबिक जर्जर भवन किसी भी समय गिर सकता है और बड़ी अनहोनी का भय बना रहता है इतना ही नहीं ब्लाक परिसर में बनीं चौकी भवन की छत बारिश होते ही टपकने लगती है पुलिस कर्मी पन्नी लगार कर डरे सहमे रहते है। अभी हाल ही में चायल ब्लाक में पीएचसी स्वस्थ केंद्र खाली होकर वार्ड नo 6 के आजाद नगर में शिफ्ट हुआ और ब्लाक में अभी कई बिल्डिंग का नया निर्माण हुआ जो ब्लाक परिसर में काफी कमरा उपलब्ध है क्या इन पुलिसकर्मियों को यह खाली कमरा उपलब्ध नहीं कराया जा सकता भाजपा सरकार में हर गरीब को छत हर व्यक्ति को छत मुहैया कराया जा रहा है वही चायल चौकी जर्जर भवन में रह रहे पुलिसकर्मियों के साथ उनके जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जब हमारे देश के वीर सपूतों के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जा रहा हैं जो रात दिन एक कर के इन्हीं नेताओ की सुरक्षा करते हैं और उन्हीं को जर्जर भवन में रहने को मजबूर किया जा रहा है।

चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट