अवैध रूप से पशुओं का परिवहन करते पाए जाने पर 2 पिकअप सहित 15 नगभैंस जप्त
अवैध रूप से पशुओं का परिवहन करते पाए जाने पर 2 पिकअप सहित 15 नगभैंस जप्त 

दिनांक 09/01/22 को दौरान वाहन चैकिंग थाना प्रभारी धरमपुर उनि सुधीर कुमार बैगी को सूचना मिली कि सतना रोड से दो पिकअप अवैध रूप से पशु (भैंसे) भरकर नरैनी तरफ जा रहे है । थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा एसडीओपी अजयगढ श्री बलराम सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी धरमपुर के नेतृत्व में मौकछ बैरियल रोड पर चैकिंग लगाये जाने के निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकअप वाहन को रोककर चेक किया गया तो दोनो पिकअप वाहन मे कुल 15 नग भैसे ठूँसठूँस कर क्रूरता पूर्वक भरी थी । मौके पर चालक से पिकअप वाहन एवं भैसे जप्त की जाकर उक्त दोनो पिकअप चालको व उनके साथ बैठे व्यक्तियों के विरुद्ध अप क्र 07/22 एवं 08/22 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । घायल भैसे व जर्जर भैसो का इलाज व एमएलसी पशु चिकित्सक धरमपुर से कराया गया । 

           उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरी सुधीर बेगी ,उप निरी सुरेन्द्र सिंह परिहार ,सउनि कमल सिह चन्देल, प्रआर राजेन्द्र तिवारी ,प्रआर राजकुमार अहिरवार,आर प्रदीप हरदेनिया.रोहित शिवहरे,शुभम शुक्ला, भूपाल सिह,प्रेमनारायण प्रजापति,प्रभूदयाल अनुरागी,प्रमोद पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र