17 जनवरी को 84 केन्द्र पर होगा कोविड वैक्सीनेशन
17 जनवरी को 84 केन्द्र पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

हैल्थ व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों को प्रिकाॅशन डोज तथा शाला त्यागी बच्चों का वैक्सीनेशन

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि जिन हैल्थ एवं फ्रन्ट लाइन तथा 60 प्लस आयु के  काॅमर्बिड नागरिकों को 14 अप्रैल 2021 से पहले कोविड टीका का सेकण्ड डोज लगा है उनका प्रिकाॅशन डोज 17 जनवरी  सोमवार को  84 केन्द्रों पर लगाया जायेगा। ऐसे हितग्राही कोविन एप पर प्रथम डोज के समय दिये गये मोबाइल नम्बर से अपना शेड्यूल बुक करा सकते है। 60 प्लस आयु के सिटीजन से कहा गया है कि कोविड टीका का प्रिकाॅशन डोज से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लेें। ऐसे सभी हितग्राहियों को प्रथम डोज के समय जो वैक्सीन लगी है वही प्रिकाॅशन डोज मे लगाई जायेगी। यदि 60 प्लस आयु वाले किसी नागरिक की मृत्यू हो गई है एवं उनके परिजन के मोबाइल पर एसएमएस आ गया है तो कृपया वो परिजन नजदीक की स्वास्थ्य संस्था में अपडेट करा दें। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि शाला त्यागी एवं निजी शासकीय स्कूलों के कोविड वैक्सीनेशन से छूटे हुये बच्चों को मोबालाइज करवायें। 
       जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने उन सभी अभिभावकों तथा पालकों से अपील की है कि जिन बच्चों का जन्म सन 2007 में हुआ है तथा वे किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल जाना छोड़ दिया है वे अपने बच्चों को 17 जनवरी सोमवार  को नजदीक के स्कूल टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित करें तथा कुछ खिलाकर टीकाकरण केन्द्र पर भेजें । सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के शाला त्यागी तथा 2007 मे जन्में सभी बच्चों का कोविड टीकाकरण उनके पालको की सहमति से करवाना सुनिश्चित करें। 
        जिला मीडिया प्रभारी श्री सुनील साहू ने बताया कि जिन केन्द्रों  में कोविड टीकाकरण होगा उनमें हेाशंगाबाद ब्लाॅक के अंतर्गत एसएनजी स्कूल के 2 केन्द्रोें में, कन्या शाला होंशंगाबाद, एनसीडी जिला अस्पताल के 2 केन्द्रो में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली,एस.पी.एमअस्पताल,शासकीय प्रायमरी स्कूल प्रताप नगर रसूलिया,कार्यालय हाउसिंग बोर्ड पानी की टंकी के पास कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा । 
इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल इटारसी के 3 केन्द्रों,यूपीएचसी पुरानी इटारसी एवं नाला मौहल्ला, मोबाईल टीम.1 शाला त्यागी,मोबाईल टीम.2 शाला त्यागी द्वारा स्कूलो में तथा 18 प्लस आयु एवं प्रिकाॅशन डोज फ्रेन्डस क्वेकर गल्र्स स्कूल इटारसी,  में कोवीशील्ड तथा कोवेक्सीन के डोज लगायें जायेंगे। 
     डोलरिया ब्लाॅक के उप स्वास्थ्य केन्द्र हासलपुर,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेालरिया में 2 केन्द्र ,उप स्वास्थ्य केन्द्र निमसाडिया में 2 केन्द्र,उप स्वास्थ्य केन्द्र सावलखेडा,उप स्वास्थ्य केन्द्र हासलपुर में शाला त्यागी 18 प्लस आयु एवं सीनियर सिटीजन को कोवीशील्ड कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। 
     बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत  सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई,अम्बेडकर भवन बाबई ,पंचायत भवन,चपलासर ,गुढ़ला,चाॅदला,खरगावली ,बज्जरवाड़ा ,मजलपुर ,बागरा तवा, गनेरा ,गुराड़िया कलाॅ,समौन,कोटगाॅव में  बच्चों तथा हैल्थ, फ्रन्ट लाइन तथा प्रिकाॅशन कोविड टीकाकरण किया जायेगां।
केसला ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वा केन्द्र सुखतवा, आर्डनेस फैक्ट्री इटारसी ,तवानगर,मोरपानी,
चंदखार,रैसलपाठा,जमानी के दो दो केन्द्रो स्कूली बच्चों, 18 प्लस आयु तथा प्रिकाॅशन डोज  टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 
बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी बनखेडी के 2 केन्द्र, गुदरई/पौडी,करपा/पठा,डंगरहाई/झिरिया,
बनवारी/समनापुर,उमरधा,देवरी/डुगरिया/धारपुरा,सेमखेडा,जासरवानी,परसवाडा नांदना,आमगांव,कामती /मुर्गीढाना,पलियापिपरिया,पीपरपानी/छीरपानी,फांसीढाना/बाघराज में स्कली बच्चों कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे। 
पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया मे ं02 तथा आरएनए स्कूल पिपरिया में कोविड  टीकाकरण किया जायेगो। 
      सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत  शास हायर सेंकेण्डरी उत्कृष्ट स्कूल सोहागपुर,आगनवाडी केन्द्र शोभापुर (आ.बा 05, 06, 07 बरवानी, सूकरीखुर्द),सीएचसी सोहागपुर पाइंट 01 एवं 02,पीएचसीसेमरीहरचंद,पीएचसी शोभापुर में टीकाकरण कार्य किया जायेगा ।
सिवनीमालवा ब्लाॅक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा मे 2 केन्द्र,कन्या शाला सिवनी मालवा,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर,साॅटई गाॅगिया झिन्नापुरा,मोबाईल टीम 1, मोबाईल टीम 2,मोबाईल टीम 3  द्वारा में टीकाकरण किया जायेगा।