10 जनवरी तक चिकित्सक संघ की मांगे माने सरकार अथवा हड़ताल का सामना करें
10 जनवरी तक चिकित्सक संघ की मांगे माने सरकार अथवा हड़ताल का सामना करें
:- डॉक्टर बीरबल सिंह

11 जनवरी को ओपीडी तथा 14 जनवरी से करेंगे सभी सेवाएं ठप

बराड़ा 9 जनवरी(जयबीर राणा थंबड़)

करोना  तथा ओमीक्रांन महामारी के तेजी से प्रसार के बीच आमजन की चिंता बढ़ाने वाला  समाचार है कि हरियाणा राजकीय चिकित्सा सेवाएं संघ ने आगामी 11 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी जारी की है ।संघ के जिला प्रधान डॉ मुकेश तथा सचिव डॉ बीरबल सिंह ने बताया कि राज्य में गुणवत्ता परक चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने के लिए लगभग 2000 विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता की तुलना में मात्र 700  विशेषज्ञ चिकित्सक ही उपलब्ध है। गत दिनों सरकार तथा संघ के बीच कई दौर की वार्ता चली थी तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी सभी मांगों पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए शीघ्र औपचारिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। जिससे संघ ने दिसंबर माह में अपनी हड़ताल को स्थगित करने का ऐलान किया। परंतु विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा को प्रस्ताव भेजने के बावजूद इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही ।अतः संघ अपनी स्पेशलिस्ट काडर बनाने पी .जी. पॉलिसी में बदलाव तथा एस. एम. ओ की प्रत्यक्ष भर्ती पर रोक लगाने आदि न्याय संगत तथा  चिरलंबित मांगों को लेकर हड़ताल जैसे कड़े कदम उठाने को विवश है। संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि यदि 10 जनवरी 2021 तक मांगे स्वीकृत नहीं की जाएगी तो 11 जनवरी को ओपीडी बंद करके सांकेतिक हड़ताल रखी जाएगी। तत्पश्चात अगले चरण के रूप में 14 जनवरी से आपातकालीन ,पोस्टमार्टम सहित सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाओं को अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया जाएगा। यदि इस बीच सरकार से कोई सकारात्मक उत्तर मिला तो हड़ताल टालने के निर्णय पर संघ गंभीरतापूर्वक पुनर्विचार करेगा ।इस मौके पर डॉक्टर प्रतीक शर्मा एस .एम .ओ .बराड़ा, डॉ कुलदीप एस. एम .ओ. मुलाना तथा डॉ विजय वर्मा आदि संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे ।