प्रभारी मंत्री श्री डंग ने किया जिला चिकित्सालय एवं कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण |
कोविड की तीसरी लहर से निपटने तैयारियों का लिया जायजा |
बालाघाट | |
मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज 18 दिसंबर 2021 को बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया और केयर इंडिया संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संचालित कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, डॉ निलय जैन, डॉ अरूण लांजेवार, डॉ तिड़गाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री डंग ने कराया अपना ब्लड टेस्ट प्रभारी मंत्री श्री डंग ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वहां की पैथोलाजी का निरीक्षण किया और वहां पर की जाने वाली जांचों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बताया गया कि जिला चिकित्सालय की इस नवीन एवं आधुनिक पैथोलाजी लैब में सभी तरह की जांच नि:शुल्क की जा रही है। रक्त की 13 प्रकार की विभिन्न जांच की सुविधा भी इसमें उपलब्ध है। प्रभारी मंत्री श्री डंग ने भी पैथोलाजी के स्टाफ से कहा कि आम लोगों की तरह उनके ब्लड की सभी 13 प्रकार की जांच करके रिपोर्ट दी जाये और उन्होंने अपना ब्लड टेस्ट के लिए दिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं पैथोलाजी के स्टाफ से कहा कि आम जनता को इस पैथोलाजी की सुविधाओं का लाभ सुगमता से मिलना चाहिए।प्रभारी मंत्री श्री डंग ने जिला चिकित्सालय के डायलिसिस केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र में डायलिसिस कराने के लिए 17 मरीज भर्ती पाये गये। इस दौरान बताया गया कि जिला चिकित्सालय के इस केन्द्र में तीन डायलिसिस मशीने उपलब्ध है और तीनों मशीनें काम कर रही है। इससे किडनी के मरीजों को अच्छी सुविधा मिल रही है। प्रभारी मंत्री श्री डंग ने जिला चिकित्सालय के नेत्र रोगी वार्ड, ओपीडी, मेडिकल वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, महिला वार्ड, सीटी स्केन कक्ष, शिशु वार्ड, नवजात शिशुओं के उपचार की एसएनसीयू का भी निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की। प्रभारी मंत्री श्री डंग ने कोविड मरीजों के उपचार के लिए की जा रही तैयारियों के अंतर्गत 15-15 बेड की आक्सीजन सुविधा युक्त आईसीयू वार्ड एवं 10 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और इन वार्डों के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बताया कि अगले तीन दिनों में यह तीनों आईसीयू वार्ड पूरी तरह से तैयार हो जायेंगें और उनमें सभी आवश्यक मशीनों एवं उपकरण लग जायेंगें। प्रभारी मंत्री श्री डंग ने जिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और एक प्लाट के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान बताया गया कि एक हजार लीटर क्षमता का एक प्लांट चालू हो गया है और 600 केएल क्षमता का लिक्विड आक्सीजन प्लांट भी कुछ दिनों में काम करने लगेगा। प्रभारी मंत्री श्री डंग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए और और उन्होंने कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आम्बेडकर भवन में केयर इंडिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संचालित कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया और टीकाकरण दल को निर्देशित किया कि टीकाकरण का कार्य सावधानी के साथ करें और सभी पात्र लोगों को सुगमता से टीका लग जाना चाहिए। |