काली माई व्यापारी संघ के निर्वाचन समिति ने चुनाव प्रक्रिया की जारी की समय सूची।
काली माई व्यापारी संघ के निर्वाचन समिति ने चुनाव प्रक्रिया की जारी की समय सूची।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को हुई। जिसमें चुनाव प्रबंधन द्वारा चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी पर्यवेक्षक शैलेश चौधरी सहपीठासीन अधिकारी सुखदेव धोटे व मुस्ताक कादरी व्यवस्था प्रबंधक कमलेश पटैया, मीडिया प्रभारी विनोद झरबड़े सत्यापन अधिकारी मनीष सोनी चुनाव करवाने के संदर्भ में कार्य विभाजन किया गया।
इसके साथ ही आगामी कार्ययोजना तय की गई। जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन 15-16 दिसंबर शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मतदाता सूची चुनाव प्रबंधन कार्यालय गुरुकृपा फोटो कॉपी सेंटर सुपर मार्केट में उपलब्ध होगी। सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि सूची में अपने नाम की जांच कर संशोधन किया जा सकेगा। तत्पश्चात 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर चुनाव में भाग लिया जाएगा व चुनाव हेतु 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी करने के साथ अध्यक्ष पद हेतु आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। आवेदन का शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है जिससे भी आवेदन प्राप्त करना हो 18 व 19 दिसंबर तक प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक तय की गई, तय समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी तरह अध्यक्ष पद हेतु आवेदन वापसी की तिथि 21 दिसंबर शाम 5 बजे तक रहेगी। इसके पश्चात प्रत्याशीयों की सूची जारी की जाएगी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार 24 दिसंबर तक कर सकेगा 25 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चुनाव जेरी चौक शोभापुर में संपन्न कराए जाएंगे व मतगणना कर विजय प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र