हरसूद शहर स्थित अम्बेडकर पार्क में श्रधांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
आज दिनांक 6 दिसंबर को भारतरत्न, संविधान निर्माता और आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जी के 65वे परिनिर्वाण दिवस पर हरसूद शहर स्थित अम्बेडकर पार्क में श्रधांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । सर्वप्रथम बोधिसत्व बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पधारे समस्त अनुयायियों ने प्रतिमा के सामने मोमबत्ती का प्रकाश कर उन्हें भावभीनी आदरांजलि दी । सभी ने बारी बारी से बाबा साहेब के अतुलनीय जीवन व उनके द्वारा किये गये सामाजिक उत्थान तथा भारत को एक सुदृढ़ राष्ट्र बनाये जाने के योगदान का उल्लेख किया ।
    इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भीम आर्मी संगठन द्वारा श्रद्धांजलि बाबा साहब को अर्पित की गई इस दौरान भीम आर्मी तहसील हरसूद अध्यक्ष गणेश गायकवार,सोहन अंकेल अतिश गौतम, जय कनारे, अरुण, लोकेश हीरे, अनमोल हीरे राधेश्याम नीलकंठ,रामभरोस कनाडे, के अलावा हरसूद छनेरा खालवा से से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कैमरामैन सगीर शाह के साथ शाहिद खान की खास रिपोर्ट