जातिवादी तोमर पर हो एट्रोसीटी एक्ट के तहत कार्रवाई - एड. राकेश महाले
जातिवादी तोमर पर हो एट्रोसीटी एक्ट के तहत कार्रवाई - एड. राकेश महाले 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटी

मध्यप्रदेश पावर जनरेटी कम्पनी  लिमिटेड के बाग बगीचों मे ठेका मजदूरों की मेहनत की कमाई खाते है उद्यान शास्त्री तोमर। उधान शास्त्री दुष्यंत कुमार तोमर पर जातिसूचक गाली-गलौज मानसिक प्रताड़ित करने एफआईआर दर्ज करने ठेका कामगारों ने की थाने में शिकायत।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटी कम्पनी लिमिटेड के  उधान शास्त्री प्रबंध दुष्यंत कुमार तोमर दारा आये दिन ठेका कामगार जो कि बाग बगीचों मे काम करते हैं अपने शासकीय दर पर मिलने वाली मजबूरी के लिए प्रबंधन को निवेदन किया था। जिसे घुस्साये तोमर दारा सामुहिक रूप से ठेका मजदूरों से जाति सुचक शब्दों से मां बहनों की गन्दी गन्दी गाली-गलौज की और काम से निकालने की धमकी दी। ठेका कामगारों ने कहा आये दिन मजदूरों से शोषण दमन किया जाता है, इसी मामले को लेकर गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के एड राकेश महाले मध्यप्रदेश ठेका कामगार संगठन के गगाधर चडोकार बबलू नर्रे के नेतृत्व में काम बंद कर 50 से ज्यादा बाग-बगीचों मे काम करने वाले ठेका मजदूरों ने मिटिंग कर सारनी थाने पहु़ंच कर उधान शास्त्री दुष्यंत तोमर पर अमानवीय व्यवहार करने मानसिक प्रताड़ित करने एवं जातिसूचक गाली-गलौज करने सहित विभिन्न धाराओं, एट्रोसीटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने लिए आवेदन दिया वह तत्काल एफआईआर करने के लिए अडे रहे जिस पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुऐ जांच करने की बात कही है वहीं ठेका कामगारों ने चार दिन में कारवाई न होने पर आंदोलन की जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी एवं जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र