इस समय चायल तहसील में नायब तहसीलदार चायल आऐ दिन तिल्हापुर मोड नेवादा रोड मखऊपुर मोड में आऐ दिन बालू लदी गाड़ियों से करते है अवैध वसूली बालू कारोबारियों की बडी बेचैनी सुबह पांच बजे से दस बजे तक और शाम को दोपहर को करते है वसूली इस काम मे इनका ड्राइवर करता है सेटिंग और पैसे लेकर छोड़ देते हैं गाडियां और जिससे नही मिला पैसा तो कर देते हैं सीज
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट