मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल के संस्थापक
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल के संस्थापक प्रकाश बिंझाड़े  और जिला अध्यक्ष मनोज पवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल पहुंचकर छिंदवाड़ा के रिसर्च एंड स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाकर जिम्मेदारों पर विभिन्न धाराओ में मामला कायम करने जिला पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया प्रकाश बिंझाडे ने बताया कि उक्त सोसाइटी के मुख्य डायरेक्टर रामेश्वर धुर्वे उप डायरेक्टर रामनाथ शीलू एवं विनोद इवने तीनों ने व्यवसाय प्रशिक्षण एवं कुटीर ,लघु ,उद्योग में रोजगार मुहैया कराने के नाम पर छात्राओं एवं गरीब वर्ग के लोगों से करोड़ों रुपयों की मोटी रकम उगाही करने का काम किया है बिंझाडे ने बताया कि उक्त सोसायटी के सदस्यों द्वारा बैतूल जिले के करीब 500 लोगों से उद्योग के नाम पर  ₹11500 भी लिए गए हैं और करीब ढाई हजार से अधिक लोगों से 1150 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से रजिस्ट्रेशन के नाम पर करोड़ों रुपए की उगाही की गई है मनोज पवार ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाली इस सोसायटी के सदस्यों ने बैतूल और छिंदवाड़ा जिले के आलावा ओर भी जिलों में ऑफिस खोले थे जिन्हें धोखाधड़ी करने वाले सदस्य बंद करके रफूचक्कर हो गए हैं        बिझाड़े ने बताया कि उक्त सोसाइटी ने 3/12/ 2016 से लेकर अभी तक लगभग 5000 गरीब वर्ग के लोग को एवं बेरोजगार छात्राओं को रोजगार का सपना दिखाकर उनसे अनाप-शनाप पैसे की उगाही की गई है ठगी के शिकार हुए लोगों के द्वारा सोसाइटी के सदस्यों से रुपए वापस करने की मांग पिछले 4 सालों से लगातार की जा रही है लेकिन सोसायटी के डायरेक्टर  सदस्य हमेशा तारीख देने का काम करते आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल के संस्थापक प्रकाश बिंझाडे और मनोज पवार ने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त सोसाइटी के डायरेक्टर सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ फर्जीवाड़ा एवं धोखाधड़ी की गंभीर विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर जेल पहुंचाने एवं ठगी का शिकार हुए लोगों को उनकी मेहनत खून पसीने की कमाई वापस दिलाने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की गई है अंतराष्ट्रीय  स्वदेशी भारत दल के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष मनोज पवार जी द्वारा गत माह पहले भी जिला कलेक्टर  महोदय को  ज्ञापन सौंपकर धोखाधड़ी का मामला की जानकारी से अवगत कराया है