सिवनी मालवा हरवंश चौकी ग्राम के हनुमान मंदिर चौक पर स्थित सड़क किनारे लगे हैं
हेडपंप में फैल रहा नाली का पानी (हरबंस चौकी)
सिवनी मालवा हरवंश चौकी ग्राम के हनुमान मंदिर चौक पर स्थित सड़क किनारे लगे हैंडपंप की दुर्दशा हो गई है नाली का पानी आ गया है। हेड पंप के पास जिससे गंदा पानी वहीं आसपास फैल रहा है। ग्राम के सोनू लोहार ने बताया कि नाली का गंदा पानी हेडपंप सोखता एवं गड्ढे में एकत्र होने से गंदा पानी वहीं फैल रहा है। पी एच ई विभाग सिवनी मालवा को हेड पंप की समस्या से अवगत कराया नल विभाग से ओपी सेन ने हेड पंप सुधार का आश्वासन दिया है एवं नल की टेलपीस पंचायत के द्वारा होगी पंचायत सचिव को भी हेड पंप की टेलपीस के लिए अवगत करा दिया है सचिव जय सिंह दमाडिया ने 30 तारीख का बोला है।जनपद अधिकारी से नाली निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।