त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए सेकटर अधिकारी नियुक्त
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए सेकटर अधिकारी नियुक्त

होशंगाबाद 23,दिसम्बर,2021 आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 में निर्वाचन संबंधी कार्य को सफल एवं सुचारू रूप से समयसीमा में संपादन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सोहागपुर प्रथम चरण दिनांक 6 जनवरी 2022 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियो में इस प्रकार संशोधन किया गया है। प्रा.शा.भवन बरवानी, नीमनमूढा, बमारी, नकटुआ, करनपुर, एवं प्रा.शा.भवन के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर सहायक आयुक्त जनजातीय  संजय कुमार द्विवेदी को, क.मा.शा.कक्ष शोभापुर 1, 2, 3, प्रा.शा.भवन तालाखेड़ी, निवारी, गुरारी, चांदीखेड़ी के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर सहायक यंत्री जनपद पंचायत सिवनीमालवा श्रीमति लिलि मुक्ता एक्का मो.नंबर 6260541486 को, क.मा.शा.कक्ष शोभापुर कक्ष 3, प्रा.शा.भवन तालाखेड़ी, निवारी, गुरारी, चांदीखेड़ी, ठीकरी, प्रा.शा.भवन भौखेड़ीकला के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर प्राचार्य शा.हा.से.स्कूल शुक्करवाड़ाकला सुरेश मिश्रा मो.नंबर 7974225199 को, प्रा.शा.भवन भिलाड़िया 1, 2, गूजरखेड़ी, ढिकवाड़ा, बरेली, चंदेरी, काजलखेड़ी, बढैयाखेडी  के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर प्राचार्य शा.हा.से.स्कूल पांजराकला  यूबीएस ठाकुर को.नंबर 9425643277 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।इसी तरह विकासखंड पिपरिया प्रथम चरण दिनांक 28 जनवरी 2022 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियो में इस प्रकार संशोधन किया गया है। खैरा, गडरोली, ढाडियाकिशोर, सुरेलाकिशोर, काठी, बुधनी, माथनी सेमरीतला  के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर बीआरसी  प्रदीप शर्मा मो.नंबर 9425475905 को, उटियाकिशोर,खपडियाकिशोर, सेमरीकिशोर, जमारा, सुरेलाकला, कजरोटा, पौडीर, ठेंगावानी के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर उद्यान संचालक पचमढ़ी  आरएस शर्मा मो.नंबर 9424300572 को, पनारी, कल्लूखापा, रिछैड़ा, बोरी, सिमारा, घौघरी, बोरनाठाकुर, डापका, अनहोनी, समनापुर, डोकरीखेड़ा, झिरिया, बारीदेवी के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर प्राचार्य शा.हा.से.स्कूल खापरखेड़ा  ए के अठनेरे मो.नंबर 8959673214 को, मटकुली, मोहगांव, टेकापार, खारी, पिसुआ, बिन्डाखेड़ा, चंदन पिपरिया, सिंगानामा, चाकर, पगारा, बारीआम  के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर प्राचार्य शा. गल्र्स हा.से.स्कूल पिपरिया नरेन्द्र कुमार राज मो.नंबर 7987878404 को, नांदिया, सूपडोंगर, चूरनली के लिए उपयंत्री साडा पचमढ़ी  पी के स्थापक मो.नंबर 9425367199 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
 इसी तरह विकासखंड सिवनीमालवा द्वितीय चरण दिनांक 28 जनवरी 2022 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियो में इस प्रकार संशोधन किया गया है। प्रा.शा.भवन चौकीमाफी, लिलाडिया, अमलाडाकला, शाहपुर, गुरंजघाट, परसवाड़ा  के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर सहायक यत्री जनपद पंचायत होशंगाबाद  राकेश कुमार शर्मा मो.नंबर 9425408822 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह विकासखंड बाबई तृतीय चरण दिनांक 16 फरवरी 2022 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियो में इस प्रकार संशोधन किया गया है। पंचायत भवन महेन्द्रवाड़ी, प्रा.शा.भवन बागरतवा, नयाबोरी, नयाचूरना, बदकछार, गुलौन  के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गनेरा के ओमप्रकाश तिवारी मो.नंबर 9993531532 को, प्रा.शा.भवन मानागांव, सिंगपुर, कोटगांव, काजलखेड़ी के लिए सहायक प्रबंधक ग्रामीण सड़क राजेश उईके मा.नंबर 9425870925 को, बछवाड़ा, कोडरवाड़ा, सर्राकेसली, सांगाखेड़ाखुर्द, पाटनी, मारागांव, पीपरपानी के लिए प्राचार्य शा.गल्र्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्रीलाल रघुवंशी मो.नंबर 9425636339 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है इसी तरह विकासखंड केसला प्रथम चरण दिनांक 6 जनवरी 2022 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियो में इस प्रकार संशोधन किया गया है। कांदईकला, झिरमउ, डोब, चोदोन, पथरौटकाया, कुबड़ाखेड़ी के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी के स्थान पर अवि अधि विया नलकूप गेट लाईट मशीनरी उप संभाग तवानगर  नरेश कुमार जाटव मो.नंबर 9407849881 को, सोनतलाई, कोठा, मरोड़ा, ग्वाड़ीकला के लिए पशु चिकित्सक केसला डॉ.दीपिका तेकाम मो.नंबर 9755080798 को, चौकीपुरा, कास्दारैयत, कालाआखर, चारटेकरा, कास्दाखुर्द के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमति आशा मौर्य  मो.नंबर 9827541784 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है शेष नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का आदेश यथावत रहेगा।