ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन 

बैतूल/सारणी। कैलाश पाटिल 

शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी ने अनुरोध मांग की है कि त्रिपक्षीय पंचायत राज के चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने को लेकर अर्थी निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसी सबसे पहले एक्युप्रेशर पार्क में जमा हुए उसके बाद अर्थी निकालकर रैली के माध्यम से पुलिस चौकी पाथाखेडा जाने लगे तो रैली को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। और कहा कि आपने ज्ञापन देने का आवेदन दिया है अर्थी निकालने का नही। और फिर बाद में चौकी पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जावरे ने कहा की ओबीसी आरक्षण के संबंध में कमलनाथ जी ने 21 दिसंबर को विधानसभा में ओबीसी को 27% आरक्षण की मांग रखी थी जिस पर आपके द्वारा आश्वासन दिया गया कि पंचायत राज त्रिस्तरीय चुनाव 27% आरक्षण देकर कराया जाएगा। भारतीय संविधान के 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन के तहत देश में मध्य प्रदेश पहला राज्य था जहां 1994 में पंचायती राज अधिनियम पारित कर 25% आरक्षण व प्रावधान पंचायती राज को स्थापित करने का वाला देश का पहला राज्य बना। श्री जावरे ने कहा कि आज आबादी अनुरूप जाति वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जाना है। आरक्षण को बाय रिटेंशन में जारी रखने की व्यवस्था है किंतु आपने ऐसा नहीं किया लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट गए सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने कमजोर दलील रखने के कारण. आरक्षण नही दिया गया। कांग्रेस सरकार द्वारा आरक्षण के तहत बाय रोटेशन अनुसार चुनाव सम्पन्न हुऐ। इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।