लापरवाही से बन रहा सरकारी अस्पताल जीवन देगा या कुछ सालो में मौत
 *लापरवाही से बन रहा सरकारी अस्पताल  जीवन देगा या कुछ सालो में मौत*
 घोड़ाडोंगरी छेत्र में सरकारी अस्पताल का कार्य फिर धड़ल्ले से चालू होता  दिखाई देने लगा है बिना रॉयल्टी की रेत घटिया ईट सीमेंट से कार्य चालू हो ही गया जुवाडी में सरकारी अस्पताल आज तक घटिया निर्माण की वजह से चर्चा में हमेशा रहा है घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आने वाले ग्राम जुवाड़ी में घोड़ाडोंगरी से बैतूल मेन रोड पर बन रहे सरकारी अस्पताल की लापरवाही पर आज तक कई महीनों से कई सवालिया खबरें कई अखबारों और मीडिया में खबरें  चलती रही फिर भी मस्त मौजी आला अधिकारी सारी शिकायतों को दरकिनार रखकर प्रशासन और जनता की आंखों में धूल झोंक कर अस्पताल निर्माण कार्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं ठेकेदार की बार-बार शिकायत खबरों के आधार पर होने पर भी घोड़ाडोंगरी जनपद अध्यक्ष एवं बैतूल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे ही नजर आए किसी ने अभी तक किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई इन ठेकेदार पर होती नजर नहीं आई इस अस्पताल की न्यू से लेकर छत तक सरकारी स्टूमेंट के आधार पर नहीं होना देखा गया है मगर स्वास्थ्य विभाग और घोड़ाडोंगरी जनपद अब तक इस अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यवाही नहीं कर पाए इस सरकारी अस्पताल की अवधि की गारंटी इंस्ट्रूमेंट के आधार से कई सालों की हो सकती थी मगर सरकारी स्टूमेंट के आधार से नव निर्माण कार्य नहीं होने की वजह से इसकी अवधि आने वाले कुल दो-तीन साल से ज्यादा की नहीं हो पाएगी तब  यह सरकारी अस्पताल की दिवारे और छत के हताहत होने पर आम जनता और कर्मचारियों की जान का जो नुकसान होंगा उसकी जुम्मेदारी किसकी होंगी यह बताना अब मुश्किल होंगा क्योंकि यह भवन  ज्यादा से ज्यादा कितने समय के लिए ग्रामीणों के इलाज  के लिए  ठीक रह पाएंगे   यह कहना मुश्किल होंगा अब देखना यह है की इस जुवाड़ी में बने मेंन रोड पर सरकारी अस्पताल पर कार्यवाही कर जांच कब तक हो पाएंगी
 घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र