भारतीय खाद्य निगम इलाहाबाद ने शहीदों को याद कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
*
   कौशांबी की खबरें
 भारतीय खाद्य निगम इलाहाबाद ने शहीदों को याद कर  मनाया आजादी का अमृत महोत्सव।* 

भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय इलाहाबाद के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव ओसा मंडी,मंझनपुर परिसर में सैकड़ों किसानों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों आदि  लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय जिलाधिकारी श्री सुजीत सिंह, श्रीमती कल्पना गौतम समाजसेवी, श्रीमती ऋचा वषिष्ठ समाजसेविका, श्री सैय्यद फैसल हसन समाजसेवी, श्री अब्बास रिजवी समाजसेवी, श्री नरसिंह बहादुर सिंह, प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय(हरियाली गुरु) के साथ मुकेश कुमार मीना सहायक महाप्रबंधक(गु0नि0), जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री अंशुमाली, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अमित तिवारी कौशाम्बी व आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जयशंकर साही, मंडल प्रबंधक इलाहाबाद भी मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। 
तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय खाद्य निगम के 1964 में गठन से लेकर अब तक खाद्य भंडारण,परिचालन एवम वितरण में आयी आत्मनिर्भरता की उपलब्धियां गिनाई। 

प्राथमिक विद्यालय ओसा से आये बच्चों में से कुछ बच्चों ने देश भाक्ति गीत पर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतिथियों का मन मोहा। 

श्री मुकेश मीना सहायक प्रबंधक(गु0नि0) द्वारा भी भारतीय खाद्य से संबंधित जानकारियो एवं उपलब्धियों के बारे में वीडियो/पी पी टी विशेष तौर पर किसानों को खरीद के 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान, डिपो ऑनलाइन सिस्टम से डिपो के कार्य मे तीव्रता एवं पारदर्शिता, डिपो की CCTV के मदद से लाईव निगरानी, MDM एवम ICDS योजनाओं में Fortified Rice(पोषकयुक्त चावल) के वितरण, Covid-19 के दौरान किये गये कार्य इत्यादि व उसकी उपलब्धियों की जानकारी दिया जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता जाहिर की। 

इसके पश्चात माननीय जिलाधिकारी श्री सुजीत सिंह ने उपस्थित समस्त लोगो का अभिवादन करते हुये कौशाम्बी में चल रही सरकारी योजनों के बारे में अवगत कराते हुये भारतीय खाद्य निगम को आयोजन हेतु धन्यवाद दिया तथा बच्चों को भारतीय खाद्य निगम द्वारा मिड डे मिल में दिये जाने वाले पोषकयुक्त चावल Fortified Rice के बारे में जानकारी दी, इसके बाद श्रीमती कल्पना गौतम समाजसेवी, श्रीमती ऋचा वषिष्ठ समाजसेविका, श्री सैय्यद फैसल हसन समाजसेवी, श्री अब्बास रिजवी समाजसेवी ने एक-एक कर समाज मे किये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराते हुये मानवता का संदेश दिया। श्री  नरसिंह बहादुर सिंह, प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय जिन्हें हरियाली गुरु के नाम से भी जाना जाता है ने बैठे समस्त बच्चों को वृक्षारोपण एवं प्रकृति को बचाये जाने के तरीको के बारे में जागरूक किया।  जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री अंशुमाली जी ने विभिन्न योजनाओं में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के बारे में जानकारी दी।

सभा का समापन मंडल प्रबंधक श्री जयशंकर शाही एवम सहायक महाप्रबंधक(गु0नि0) ने मंच पर मौजूद अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये राष्ट्रगान के साथ किया। इस अवसर पर हरियाली गुरू द्वारा समस्त अतिथियों को छोटे-छोटे पौधे उपहार दिये गये।
इस अवसर पर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वाले लोगों में भारतीय खाद्य निगम के डॉ अमित सिंह, प्रशांत सोनी, सौरव मिश्रा, अभय कुमार त्यागी, आशीष मिश्रा, डॉ सुरेंद्र सिंह ,राजकुमार, अपूर्व, शैलेश कुमार सिंह, अमित, आदित्य, आशीष,अजय,सुनील,रमेश, प्रशांत कुमार सोनी, डॉ अमित, सत्येंद्र,वंदना सिंह,नेहा सिंह,सन्नो ओझा, श्वेता सिंह आकांक्षा,अपूर्वा, छाया शर्मा, अलका सिंह, पूजा जयसवाल , यामिनी, मानवी, डॉली,प्रिया कौल,आरती सिंह इत्यादि आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट