विकलांग गर्भवती महिला जोकि विगत 6 महीने से हमीदिया अस्पताल मैं एडमिट हेल्प करें
कांग्रेस सेवा दल के जिला सचिव रमजान सिद्दीकी के प्रयास से बैतूल जिले की विकलांग गर्भवती महिला जोकि विगत 6 महीने से हमीदिया अस्पताल मैं एडमिट थी जिन का इलाज बहुत गंभीर था डिलीवरी होने के बाद उनकी बचने की उम्मीद कम थी अभी भी काम है लेकिन जिला सचिव रमजान सिद्दीकी के प्रयासों से उनकी कुछ हेल्प हुई है और आप सभी कांग्रेस सेवा दल एवं कांग्रेस के सभी विंग से मेरा निवेदन है आप इस बच्ची के लिए जो भी कर सकते हैं कृपया करें क्योंकि इनको ब्लड की बीमारी है हफ्ते में दो बार ब्लड लग रहा है कांग्रेस सेवा दल के जिला सचिव रमजान सिद्दीकी ने महीने भर ब्लड की व्यवस्था करवाई आप से मेरा निवेदन है कि हम सेवादल के लोग हैं सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए आप से मेरा आग्रह है मेरे साथ जिला जिला झोपड़ी अध्यक्ष शाम खातरकर ने आग्रह किया का इस बच्ची के लिए जो बन पाए आप करें तो मुझसे जो हुआ मैंने किया कांग्रेस के सभी मेरा निवेदन है कि आप जो कर सकते हैं कृपया करें पूरी डिटेल इसमें है बाकी की जानकारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्याम खातरकर संपर्क करें