विधायक कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे एवम तीसरे दिन हुए 4 मैच।
विधायक कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे एवम तीसरे दिन हुए 4 मैच।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में आयोजित विधायक कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे एवं तीसरे दिन हुए चार मैच । जिसमे एसडब्ल्यूएस शिवाजी क्लब बैतूल , जय हिंद क्लब बैतूल एवम जयवंत क्लब सारनी रही विजेता।
आयोजक समिति के संरक्षक नागेन्द्र निगम ने बताया कि 26 दिसंबर 2021 से नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में विधायक कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके दूसरे दिन सोमवार को एसडब्ल्यूएस शिवाजी क्लब बैतूल एवं आमला फुटबॉल क्लब आमला के बीच खेला गया जिसमें बैतूल की टीम 3-0 सेविजयी रही। द्वितीय मैच जय हिंद फुटबॉल क्लब बैतूल एवं जेवन फुटबॉल क्लब थाने के बीच खेला गया दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित समय पर किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं कर पायी। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा मैच का निर्णय हुआ जिसमें बैतूल 4-2 से सारनी टीम को पराजित किया। इसी प्रकार तीसरे दिन मंगलवार को  जेवन फुटबॉल क्लब सारणी एवं शोभापुर फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें जय वनप्लस ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 7-0 से शोभपुर टीम को पराजित किया समस्त मैचों में मुख्य निर्णायक अजय डांगी, आनंद महलदार एवं बिरंची महानंद रहे।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस विधायक कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 24 टीमें हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से प्रारंभ किया गया है जिसका फाइनल मैच 5 जनवरी 2022 को होगा।

प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके मरकाम विशेष अतिथि के रूप में सुरक्षा अधिकारी कनोजिया एवं अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी सदाशिव चढ़ोकर , भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम , अधिमान्य, पत्रकार संजीव डोंगरे, अनूसुचित जाति मोर्चा राजकुमार नागले, रेवाशंकर मगरदे, श्याम डोंगरे, संदीप डोंगरे अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र