कोविड 19 टीकाकरण विशिष्ट महा अभियान 22 दिसम्बर को
22 दिसम्बर को 186 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
10 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 176 केन्द्रों मे कोविशिल्ड लगाई जाएगी
16 मोबाइल टीम द्वारा घर घर जाकर किया जाएगा टीकाकरण
होशंगाबाद/21, दिसम्बर, 2021/ होशंगाबाद जिले में कोविड19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 22 दिसम्बर बुधवार को जिले में 186 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा । 10 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 176 केन्द्रों में कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन जिन केन्द्रों मे लगाई जायेगी उनमे होशंगाबाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडी, प्रायमरी स्कूल ग्वालटोली, बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू मे इटारसी, सुखतवा ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी सुखतवा, बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी बनखेड़ी, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी सौहागपुर, पीएचसी शौभापुर,सिवनीमालवा के अंतर्गत कन्या शालासिवनीमालवा , कामठा में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे।
कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेडी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली,शा प्रा शाला ग्वालटोली,एनसीडी जिला अस्पताल,एस एन जी स्कूल ,हाउसिंग बोर्ड ऑफिस, प्राइमरीप्रताप नगर रसूलिया, प्रा शा, रेवागंज ,मोबाईल टीम 1,मोबाईल टीम 2,मोबाईल टीम 3,मोबाईल टीम 4,प्रा, शा, फेफरताल ,मंगलभवन बालागंज , शा प्रा शाला बालागंज,शा प्रा शाला आदमगढ, सेठानी घाट,एस पी एम अस्पताल होशंगाबाद , एम पी ब्ही कार्यालय इच्छापूर्ति मंदिर के पास होशंगाबाद , वार्ड न. 25/3 ज्योति ठाकुर एस वी आइ बैंक के पास, वार्ड न 24/1 चंद्रकला शर्मा फौजदार पेटोल पम्प के पास , वार्ड 21/3 तालाब एरिया ज्योति रघुवंशी , वार्ड 18/3 महिला जैल के पास, वार्ड 2/2 आरती तोमर होली चौक, वार्ड 28/1 आदर्श स्कूल के पास ,वार्ड 6/1 लता माधव की आंगनबाडी , इमाम बाडा होशंगाबाद,नगरपालिका कार्यालय, पुलिस अस्पताल, में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत प्र्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रडोलरिया,निमसाडिया, रायपुर,पांजराकला, रैसलपुर,मेहरागांव,कजलाश, रोहना, गुनौरा,बैराखेडी, कुलामडी,रामपुर , केसला खुर्द में टीकाकरण किया जायेगा।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत अम्बेडकर भवन बाबई , चपलासर/बालाभेंट /पिलीकरार, आचलखेड़ा, धानसी , सागाखेड़ा कला, मजलपुर, महेन्द्रवाड़ी, बागरातवा , नसीराबाद, चीचली/समौन, चोराहेंट, धाई , काजलखेड़ी, फुरलता , शिवपुर, मारागाॅव, मोबाईल टीम क्रं. 01,मोबाईल टीम क्रं. 02 में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी, यू.पी.एस.सी. पुरानी इटारसी सूखा सरोवर इटारसी,यू.पी.एस.सी. नाला मोहल्ला इटारसी, वार्ड 07 केन्द्र 67 साईनाथ बैैकरी इटारसी,
वार्ड 11 केन्द्र 22 न्यू गरीबी लाईन इटारसी, वार्ड 25 केन्द्र 49 नेहरूगंज इटारसी, वार्ड 03 केन्द्र 08 हाउसिंग बोर्ड कालोनी इटारसी,मोबाईल टीम में टीकाकरण किया जायेगा।
सुखतवा ब्लाक के अंतर्गत पोडार /हिरणचापडा, सुखतवा, माना,मोरपानी/ मरयापुरा, धासई/जालीखेडा, बोरखेडा/सोमूखेडा / रतिबंदर, छीतापुरा / चिचवानी, साधपुरा/ चांदकिया/ खोहरा,खटामा/ पारछा/ गोलनडोह/टांगना, जमानी/तीखड/नयापुरा, केसला/ भुमकापुरा, दौडी/झुनकर, पथरौटा, लालपानी/भातना/रांझी,चांदोन/ना
बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सी.एच.सी बनखेड़ी, जमुनियारंधीर,रिछैडा, कोसकरपा, दहलवाडाकलां, बेदरमहाराजगंज, नगवाडासलैयाफज्जू,झिरियाझोरा मे कोविडटीकाकरण किया जायेगा।
पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत सांडिया,माथनी, सिवनी,हथवास,सिलारी बीजनवाडा,मटकुली,खैरीकला मोहारीकला मोबा0टीम-1, कन्हवार पौसेरामोबा0टीम-2,पारखीसिरपनमो
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर,मंगलभवन सोहागपुर ,शास कन्या शाला पुराना अस्पताल सोहागपुर,पीएचसी शोभापुर,पीएचसी सेमरीहरचंद,ग्राम पंचायत पामली( उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत रेवामुहारी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत भटगांव (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत करनपुर (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), ग्राम पंचायत भौखेडीकला (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),प्राथ स्वा केन्द्र कामती ,ग्राम पंचायत जमुनिया (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत गुरमखेडी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), ग्राम पंचायत चादीखेडी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),शासकीयसिटियागोहना (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत नयाखेडा उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत चीचली (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत लांघा बम्होरी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत निवारी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत चंदेरी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),ग्राम पंचायत माछा (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), सोनपुर (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), खरपावड (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), गूजरखेडी (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), ग्राम पंचायत गुदरई नवलगांव (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव), परसाई पिपरिया (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),भौखेडीखुर्द (उप स्वा केन्द्र के अन्य गांव),मोबाईल टीम उप स्वा केन्द्र बारंगी, में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत बाबड़िया भाउ,अमलाडा कला, गाजनपुर,दमाड़िया ,चबौरा,बघवाड़ा ,सोताचिकली
कोठरा,केवलाझिर,गुराड़िया जाट,उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा, नेहरू स्कूल बानापुरुा,शिवपुर,घोघरा पीपलगोटा लोखरतलाई,पगढाल,खपरिया,विसौनी कला,पापन उमरिया,शिवपुर कन्या शाला,टेमला कला, नाहरकोला कला,पथाड़ा , लोघड़ी,खेड़ी ,सोमलबाड़ा,पीपलिया कला, सांटई गांगिया,मोबाईल टीम 01,मोबाईल टीम 02,मोबाईल टीम 03,मोबाईल टीम 04 झकलाय,बाबरी मे कोविड टीकाकरण किया जायेगा ।
उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। मे कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।