लायंस क्लब ने जिला अस्पताल में 110 कंबल प्रदत्त किए
लायंस क्लब ने जिला अस्पताल में 110 कंबल प्रदत्त किए

सतना: अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे जिला अस्पताल में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर रेखा त्रिपाठी, डॉ एस बी सिंह, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ अमर सिंह, लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डि.3233 सी (मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़) के ग्लोबल लीडरशिप टीम कोऑर्डिनेटर लायन पवन मलिक रहे। अध्यक्षता लायंस अध्यक्ष लायन आलोक त्रिपाठी ने की एवं संचालन सचिव लायन धर्मेंद्र सेन ने किया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ लायन राजेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा 110 कंबल प्रदत्त किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन आलोक त्रिपाठी, लायन पवन मलिक, राम भाई त्रिपाठी, लायन विजय सिंह, एमजेएफ लायन जय कुमार जैन, लायन धर्मेन्द्र सेन, लायन जसविंदर भाटिया बब्बल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन जितेंद्र गर्ग, लायन राकेश रैकवार, लायन कैलाश कुमार अहिरवार, लायन सागर अग्रवाल, लायन सौरभ सिंह, लायन नितिन मोर्डिया, लायन विनायक तिवारी, संदीप तिवारी, गंगा शरण, चैत्या रैकवार, आदि उपस्थित रहे।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया