राजापुर ग्राम पंचायत में 10 लाख की मनरेगा की नाली का कार्य कराया गया जेसीबी से
बुद्ध प्रकाश मिश्रा

*राजापुर ग्राम पंचायत में 10 लाख की मनरेगा की नाली का कार्य कराया गया जेसीबी से*

*उपयंत्री द्वारा निगरानी ना करने पर सांप सीढ़ी सी बनी है नाली*

पन्ना/ जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राजापुर के ग्राम यादव मोहल्ला में बन रही नाली में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही है नाली यादव मोहल्ला के बीचो-बीच बनाई जा रही है जिसमें मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कराया जाना था पर कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया जो सरासर नियमों के विरुद्ध है 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रामों में मजदूरों को पलायन ना हो और उन्हें गांव में ही रोजगार मिल सके इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा पंचायतों में विकास कार्यों को अनिवार्यता से मनरेगा के अंतर्गत ही कार्यों को सुकृति देती है जिसमें कार्यों को मनरेगा के अंतर्गत ग्राम के मजदूरों से ही कराया जा सकता है पैसे एवं समय बचाने के चक्कर में मशीनों में कार्य कराया गया जिससे लोगों का पलायन में यह लोग जिम्मेदार होते हैं यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी

लगभग 10 लाख बजट की नाली जिसकी लंबाई लगभग 250 मीटर है जिसमें नाली के लिए जो बेस ही नहीं बनाया जेसीबी से खुदी जिसमें गीली मिट्टी के ऊपर ही सीमेंट डालकर वेस बनाया गया जो कुछ ही समय में खराब हो जाएगा एवं शासन का पैसा बर्बाद जाएगा गया है क्योंकि उचित मापदंडों के अनुसार नहीं किया जा रहा ग्राम पंचायत राजापुर के ग्राम के निवासियों ने बताया कि नाली खोदने के लिए जेसीबी का उपयोग किया गया है

उपयंत्री की देखरेख न होने के कारण सांप सीढ़ी सी बनी है नाली देखने में प्रतीत होता है क्योंकि समय-समय पर कार्यों की निगरानी नहीं की गई इस कारण नाली निर्माण देखने में सांप सीढ़ी सब प्रतीत होता है नाली की बनावट जो सीधी होनी चाहिए वह घुमी हुई हुए हैं