आस्था के महापर्व छठ को लेकर सारनी में बैठक का हुआ आयोजन
आस्था के महापर्व छठ को लेकर सारनी में बैठक का हुआ आयोजन  

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

सतपुड़ा ड़ेम सारनी में आयोजित होने वाले आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को डेम घाट का निरिक्षण एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी आदित्य सेन भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, अवधेश सिहं कमलेश सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, नगर पालिका के स्वास्थ निरीक्षक कमलकिशोर भावसार ने निरीक्षण कर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा जानी और नगर पालिका प्रशासन को साफ सफाई, गोताखोर व्यवस्था करने के निर्देश एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने दिये। इस दौरान भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, अवधेश सिहं कमलेश सिंह, लक्ष्मण साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष भोजपुरी एकता मंच के सदस्यों द्वारा भव्य स्तर पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसमें भोजपुरी समाज के अलावा भी दूसरे समाज के लोग आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखने के लिए आते हैं। इसके साथ ही भोजपुरी समाज द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा विशाल आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है। जबकि भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को अवगत कराया कि साफ सफाई तथा गोताखोर, समतलीकरण, लाइटिंग की व्यवस्था हर वर्ष नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जाती है। यातायात, सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुलिस प्रशासन तथा मत्सय विभाग द्वारा नाव की व्यवस्था की जाने के सबंध में बताया। जबकि आस्था का महापर्व छठ का आयोजन 10 नवम्बर शाम 03 बजे तथा 11 नवम्बर को प्रातः तीन बजे से भोजपुरी गीतों का रंगारंग के कार्यक्रम के साथ साथ मनमोहक आतिशबाजी का शानदार आयोजन,नि: शूल्क चाय,पानी की व्यवस्था भोजपुरी एकता मंच द्वारा किया जायेगा। इस संबध मे भोजपुरी सदस्यो की एक आवश्यक बैठक अपर रेस्ट हाउस सारनी में आयोजित की गई। जबकि इस बैठक में शासन, प्रशासन, नपा सारनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सारनी नगर पालिका उपाध्यक्ष भीमबहादूर थापा, सारनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह चौहान,थाना प्रभारी आदित्य सेन,नगर पालिका स्वास्थ अधिकारी कमलकिशोर भावसार,भोजपुरी एकता मंच के रंजीत सिंह, अवधेश सिहं, अरूण सिंह, कमलेश सिहं, जीपी सिहं, मुकेश यादव, लक्ष्मण साहू, छविनाथ भारव्दाज, विक्की सिहं, सुभाष सिहं, प्रमोद सिह, मनोज ठाकूर, शिबू सिह, सुनील सिहं, बाबू सिंह, अंजनी सिह, संजीत चौघरी, मुकेश यादव, अंकीत, हलचल गुप्ता, सहित भोजपुरी समाज के सदस्य उपस्थित थे।