कौशाम्बी की खबरें
यातायातमाह नवंबर के तहत-- पुलिस अधीक्षक कौशांबी महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में
आज दिनांक 15-11-2021 को जनपद के महामाया राजकीय महाविद्यालय ओसा में स्नातक के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों एवं प्रावधानों से जागरूक किया गया तथा यातायात संकेतक
एवं सामान्य जानकारी के पंपलेट का वितरण कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में सुरक्षा उपायों,
गोल्डन-आवर, गुड-सेमटेरियन आदि विषयों पर परिचर्चा करते हुए छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार सिंह एवं डॉक्टर नीलम बाजपेई सहित महाविद्यालय के स्टाफ के लोग मौजूद रहे। प्राचार्य महोदय द्वारा भी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने के निर्देश दिए गए।तत्पश्चात ए0 एस0 बी0 इंटर कॉलेज समदा के छात्र एवं छात्राओं को अवकाश के उपरांत सड़क के किनारे एकत्र कर यात्रा के दौरान सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों एवं यातायात के नियमों से जागरूक किया गया तथा संकेतक पंपलेट एवं सामान्य निर्देश के पंपलेट वितरित कर सावधानी एवम सुरक्षित तरीके से सड़क पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात ओसा-टेवा मार्ग पर स्थित मोटर गैराज वाले स्थान पर वाहन चालको संचालकों, गैराज संचालकों एवं कार्यकर्ताओं तथा पैदल यात्रियों को एकत्र कर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें यातायात नियमों से जागरूकता के साथ ही सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के समय लोगों की मदद करने, अस्पताल पहुंचाने तथा 108 एवं 112 नंबर का यथाशीघ्र प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही मोटर गैराज संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे वाहनों को मुख्य मार्ग से दूर खड़ा कर ही मरम्मत का कार्य करें तथा मरम्मत के साथ ही वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाएं।
प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में आज भरवारी, सैनी, करनपुर चौराहा, पाल चौराहा, मंझनपुर चौराहा, ओसा-करारी मार्ग तथा ओसा-टेवा मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग कर मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर 78 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही संपादित करते हुए 5 वाहनों से ₹2500 का शमन शुल्क वसूल किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए दुर्घटना से बचने एवं सुरक्षित यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट