महेश्वर में एक होटल पर दो विभागों ने दर्ज की एफआईआर |
- |
खरगौन | |
न्यूज़ एसीपी नेटवर्क पर बलदेव चौरे की खास खबर इसी होटल मालिक पर खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा भी 26 नवंबर को महेष्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरसिंह सोलंकी ने बताया कि 25 नवंबर को ओनम होटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौजूद एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह और एसडीओपी श्री डीआरएस चौहान ने भी निरीक्षण कर जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान होटल और रसोई घर में किसी भी तरह की साफ सफाई नहीं की गई। खाद्य सामग्री खुली अवस्था में रसाई में खाद्य तेल खुला हुआ और अन्य तरह के मसाले भी खुले पाए गए। होटल में मौजूद पनीर, सोयाबीन और गेहूं के आटे में मिलावट की शंका होने पर फार्म नंबर 5 ए में सूचना देकर मानक स्तरों की जांच के लिए नमूना लिया गया। होटल मालिक शैलेन्द्र सिंह दरबार पर आईपीसी की संगत धारा- 269 में एफआईआर दर्ज कराई गई। |