मध्यप्रदेश का 66 वॉ स्थापना दिवस मध्यप्रदेश उत्सव के रूप में मनाया गया

 

मध्यप्रदेश का 66 वॉ स्थापना दिवस मध्यप्रदेश उत्सव के रूप में मनाया गया
-


झाबुआ | 
   आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का 66 वॉ स्थापना दिवस राजवाडा चौक पर भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। सायं कालिन इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी मंत्री, श्री इन्दरसिंह जी परमार, माननीय राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व विधायक माननीय श्री शांतीलाल जी बिलवाल, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, भील सेवासंघ के अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी डामोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, पार्षद श्री जुवानसिंह गुंडिया, भाजपा पदाधिकारी श्री श्यामा भाई ताहेड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र नाहार, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, श्री भुपेश सिंगोड, भाजपा पदाधिकारी श्री अजय पोरवाल आदि उपस्थित थे। माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं माननीय अतिथियों का समारोह में पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया।
    इस आयोजन में माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान का मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर संदेश पढ़कर सभी को सुनाया एवं माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रदेश के विकास में जनजन की भागीदारी का संदेश दिया। मध्यप्रदेश के विकास में हम सभी का योगदान हो आत्मनिर्भर भारत निर्माण में हमारी अहम भूमिका हो। आयोजन स्थल पर मध्यप्रदेश गान एवं आदिवासी नृत्य एवं साजरंग के कलाकारों द्वारा कबीरपंथी गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
    माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की एवं बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूस्कार का वितरण किया। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला वर्ग सिंगल्स की विजेता कुमारी भावना भूरिया एवं उपविजेता कुमारी अंजलि चौहान, महिला वर्ग डबल्स की विजेता कुमारी भावना भूरिया एवं नताशा पालीवाल, उपविजेता कुमारी अंजली चौहान एवं भव्या त्रिपाठी रही। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में सिंगल्स के विजेता डॉ राहुल गणावा एवं उपविजेता हिमांशु शर्मा, बैडमिंटन पुरुष वर्ग में डबल्स के विजेता श्री सिद्धार्थ जैन एवं डॉ राहुल गणावा, उपविजेता श्री दिनेश श्रीवास एवं श्री हिमांशु शर्मा रहे। इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता श्री रोहित मीणा एवं उपविजेता प्रियांश गांधी रहे। उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें श्री नंदलाल वर सिंह मावी प्रथम कुमारी मिस्बाह आफताब सेयद द्वितीय, कुमारी गौरी हंसमुख मकवाना तृतीय स्थान पर रही। जिन्हें समारोह स्थल पर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिष कुण्डल के द्वारा किया गया एवं आभार सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या के द्वारा माना गया।